क्या मास्टरबेशन के विषय में डॉक्टर गलत सलाह देते हैं?
क्या मास्टरबेशन के विषय में डॉक्टर गलत सलाह देते हैं?
https://ift.tt/2ErpvbG
https://ift.tt/3hwjfO5
डॉ. योगेश टंडन सवाल: डॉक्टर्स कहते हैं कि (मास्टरबेशन) करने से कुछ नहीं होता, लेकिन मैं अपने निजी अनुभव के आधार पर कहता हूं कि लोगों को डॉक्टर गलत सलाह दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं 6 साल से कर रहा हूं, इसके चलते मेरा वजन 60 किलो से घटकर 50 किलो रह गया है और पाचन तंत्र बहुत कमजोर हो गया है। साथ ही पेट सिकुड़कर छोटा हो गया है। इसके अलावा याददाश्त कमजोर हो गई है और आलस बना रहता है, इसलिए कृपया लोगों को गलत सलाह मत दीजिए कि मास्टरबेशन से कुछ नहीं होता। जवाब: हमें स्कूली शिक्षा के दौरान यह पाठ पढ़ाया जाता है कि- हर बात की अति बुरी होती है। लेकिन चिंता न करें। एक स्वस्थ जीवन शैली, अच्छे आहार और कुछ आयुर्वेदिक दवाएं आपको रिकवर कर सकती हैं। इसलिए अपने कार्यों के लिए दूसरों को दोष देने के बजाय, अपने आप को बेहतर बनाने पर ध्यान देने की कोशिश करें। यह भी पढ़ें:- सेक्सपर्ट: यह जानकारी सेक्सोलॉजिस्ट योगेश टंडन से बातचीत पर आधारित है। इनका Mu-71/A पीतमपुरा, नई दिल्ली में क्लीनिक है और आप 9599695500 पर इनसे दोपहर 12 बजे से शाम 06 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
https://ift.tt/2ErpvbG
https://ift.tt/3hwjfO5
Comments
Post a Comment