लिंग में सूजन है और वह काला पड़ रहा है, क्या करूं
लिंग में सूजन है और वह काला पड़ रहा है, क्या करूं
https://ift.tt/3w8K9nn
https://ift.tt/3CEgyF5
डॉ. अशोक गुप्ता, सेक्स एक्सपर्ट, चांदनी चौक, नई दिल्ली। सवाल: मेरी उम्र 50 वर्ष है। मेरी शादी को 23 साल हो चुके हैं। मैं पूर्व में हाई ब्लड प्रेशर और असामान्य हृदय गति का मरीज था, पर अब मेडिटेशन के सहारे इनपर कंट्रोल रख रहा हूं। डॉक्टरों के अनुसार, अब मेरी हृदय गति नॉर्मल है। मैं पिछले एक वर्ष से वीर्य के कम बनने की वजह से ठीक तरह से यौन संबंध नहीं बना पा रहा हूं। इसकी वजह लिंग में ठीक से तनाव नहीं आ पाना और ऑर्गेज्म से पहले ही स्खलित हो जाना है। वीर्य भी बहुत थोड़ी मात्रा में और पानी की तरह पतला निकलता है। अब मैंने पाया है कि मेरे लिंग में सूजन है और वह काला पड़ रहा है। जब मैंने ध्यान से देखा, तो पाया कि मेरे लिंग की नसें सूजी हुई हैं। क्या यह वेरीकोंस वेंस की समस्या है? क्या मुझे किसी सेक्सोलॉजिस्ट से अपना चेकअप करवाना चाहिए? कृपया मेरा सही मार्गदर्शन करें। जवाब: वीर्य के कम बनने की वजह जहां एक ओर आपकी शारीरिक अवस्था हो सकती है, वहीं दूसरी ओर यह आपके द्वारा ली जा रही दवाओं के असर से भी हो सकता है। आपने अपने पत्र में यह नहीं लिखा है कि आपको डायबिटीज की समस्या है या नहीं। डायबिटीज होने पर भी वीर्य के उत्पादन में कमी आ जाती है। आपके लक्षणों के आधार पर आप थ्रोम्बोसिस से ग्रस्त हो सकते हैं। संभवतया लिंग की नसों में रक्त जम जाने से यह काला दिख रहा है।आपको शीघ्र ही किसी कुशल चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए। साफ पानी से पेनिस को धोएं दूसरी बात, जब तक आपको यौनांग संबंधी कोई परेशानी है, तब तक सेक्स करने से बचें। वरना आपके पार्टनर को भी इंफेक्शन हो सकता है। यूरिन पास करने के बाद साफ पानी से अपने पेनिस को अवश्य धोएं। बीमारियों से बचने के लिए हाइजीन रहना बहुत महत्वपूर्ण है।
https://ift.tt/3w8K9nn
https://ift.tt/3CEgyF5
Comments
Post a Comment