पेशाब में छोटे-छोटे बुलबुले आते हैं, क्या इस वजह से वजन कम होता है?
पेशाब में छोटे-छोटे बुलबुले आते हैं, क्या इस वजह से वजन कम होता है?
https://ift.tt/35FIcSO
https://ift.tt/31R3pIf
डॉ. संजय देशपांडे सवाल: मुझे पेशाब में छोटे-छोटे बुलबुले आते हैं और इससे मेरा वजन बहुत तेजी से गिर रहा है। मैंने चार जगह जांच करवाईं, लेकिन सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल आईं। अब मेरा वजन बहुत तेजी से गिर रहा है। जब भी पेशाब करने जाता हूं तो छोटे-छोटे बुलबुले बनते हैं और जो कपड़े पहने हुए होते हैं वो सारे कपड़े बहुत ज्यादा ढीले हो जाते हैं। बाल झड़ते हैं और मोशन भी ठीक से नहीं आता । मैंने धात रोग की भी बहुत सारी दवाइयां खाईं, पर मैं ठीक नहीं हुआ। जवाब: जब भी कोई पेशाब करता है, तो बुलबुले हमेशा प्रवाह के दबाव के कारण बनते हैं। आपको इससे डरना नहीं चाहिए। मनोचिकित्सक / चिकित्सक से परामर्श करें। यह भी पढ़ें:- नोट:- आपका भी कोई सवाल है? हमें हिन्दी या अंग्रेजी में सवाल भेजें drdeshpandesanjay@gmail.com पर। सेक्सोलॉजिस्ट संजय देशपांडे का मेहर प्रसाद कॉम्पलेक्स, रामदासपेठ, नागपुर में क्लीनिक है और आप 0712-2425216 पर इनसे संपर्क कर सकते हैं।
https://ift.tt/35FIcSO
https://ift.tt/31R3pIf
Comments
Post a Comment