इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?
इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?
https://ift.tt/2DYCUHG
https://ift.tt/30DZiOu
डॉ. महिन्द्र वत्स सवाल: मेरी उम्र 30 साल है। मैंने कभी सेक्स नहीं किया, लेकिन मैं नियमित रूप से मेरी समस्या यह है कि इरेक्शन होने पर, मेरी फोरस्किन यानी लिंग की चमड़ी अपने आप नीचे नहीं जाती है। साथ ही, अगर फोरस्किन को नीचे खींचा जाता है, तो यह वापस ग्लैन्ज़ (मुण्ड) की ओर फिसल जाती है, लेकिन आगे नहीं। क्या मुझे इसे ठीक करने के लिए सर्जरी का विकल्प चुनना होगा। यदि हां, तो इसकी लागत कितनी होगी? मैं जल्द ही शादी करूंगा और जानना चाहता हूं कि क्या इस तरह की सर्जरी के कोई दुष्प्रभाव हैं? जवाब: ऐसा लगता है कि आपको (सरकमसीजन) के लिए जाना होगा, जिसमें चमड़ी को हटाना शामिल है। यह सुरक्षित माना जाता है और यह आपके सामने आने वाली मौजूदा असहजता या पीड़ा को दूर करेगा। आप सर्जरी की लागत किसी भी बड़े अस्पताल में जाकर पूछ सकते हैं। नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को पर मेल कर सकते हैं।
https://ift.tt/2DYCUHG
https://ift.tt/30DZiOu
Comments
Post a Comment