मैं कभी भी एक मिनट तक संभोग तक नहीं कर पाया, आखिर क्या समस्या है?

मैं कभी भी एक मिनट तक संभोग तक नहीं कर पाया, आखिर क्या समस्या है?
डॉ संजय देशपांडे सवाल: मैं एक हिंदी के दैनिक अखबार के लिए काम करने वाला 60 वर्षीय पत्रकार हूं। मैं पिछले 18 साल से काफी खराब अनुभव से गुजरा हूं। दरअसल, मैं का मरीज था और मैंने अपनी इस परेशानी के सिलसिले में और के विषय-विशेषज्ञों से भी परामर्श लिया, लेकिन मुझे सही सलाह या इलाज कभी नहीं मिल पाया। मेरी 27 साल की उम्र में शादी हुई और मैं दो बच्चों का पिता भी बना। इस दौरान मैंने पत्नी को फोरप्ले से ही संतुष्ट करने की कोशिश की। अब मैं यह जानना चाहता हूं कि आखिर यह क्या समस्या है? क्योंकि मैं कभी भी एक मिनट तक संभोग तक नहीं कर पाया। जवाब: कई दवाएं हैं जो शीघ्रपतन के उपचार के लिए प्रभावी हैं, लेकिन उन्हें अधिक समय तक लेने की आवश्यकता है और धीरे-धीरे दवा को कम करना चाहिए। इसके लिए सेक्स थेरेपी की भी जरूरत होगी। किसी प्रशिक्षित सेक्सोलॉजिस्ट से सलाह लें। यह भी पढ़ें:- नोट:- आपका भी कोई सवाल है? हमें हिन्दी या अंग्रेजी में सवाल भेजें drdeshpandesanjay@gmail.com पर। कंसल्टेंट सेक्सोलॉजिस्ट काउंसिल ऑफ सेक्स एजुकेशन एंड पैरंटहुड इंटरनेशनल के चेयरपर्सन हैं।

https://ift.tt/2AnxunQ
https://ift.tt/3djaHrR

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?