18 साल की उम्र में ही मैस्टरबेशन की आदत लग गई है, क्या इससे मेरे पीरियड्स डिस्टर्ब होंगे?
18 साल की उम्र में ही मैस्टरबेशन की आदत लग गई है, क्या इससे मेरे पीरियड्स डिस्टर्ब होंगे?
https://ift.tt/3ei1dgS
https://ift.tt/3bYpBCv
डॉ. प्रकाश कोठारी सवाल: 18 साल की हूं। मु मुझे लगता है कि इसी वजह से मेरी माहवारी (पीरियड) डिस्टर्ब हो गई है। ऐसा तो नहीं कि मैंने जवाब: की कोई सही या गलत उम्र नहीं होती है। अमूमन यह महिलाओं के खानपान और माहौल पर निर्भर करता है। वैसे जब कामेच्छा में इजाफा हो और संतुष्टि पाने की इच्छा पैदा हो, तो किसी अनजान शख्स के साथ करके जैसी खतरनाक बीमारी को न्यौता देने के बजाए, मैस्टरबेशन करना बेहतर विकल्प है। जिस तरह से नियमित सेक्स करने से माहवारी में गड़बड़ी नहीं होती, उसी तरह से मैस्टरबेशन से भी कोई गड़बड़ी नहीं होती। यह भी पढ़ें:- गड़बड़ी तब हो सकती है जब किसी महिला की कामेच्छा बढ़े, उसके प्राइवेट पार्ट में गीलेपन का अहसास भी शुरू हो जाए, लेकिन उसे अंजाम (क्लाइमैक्स) तक न ले जाएं। यह गड़बड़ी कभी-कभार हो सकती है। मसलन प्राइवेट पार्ट के इर्द-गिर्द और कमर में दर्द हो सकता है। यह दर्द अमूमन वैसा ही होता है, जैसा पीरियड आने के पहले होता है। यह भी पढ़ें:- हकीकत में पीरियड के दरम्यान अगर कोई महिला किसी भी तरह से क्लाइमैक्स पर पहुंचती है तो पीरियड के वक्त होने वाला दर्द काफी हद तक कम हो सकता है। सीधे कहें तो मैस्टरबेशन से पीरियड में कोई गड़बड़ी नहीं होती, न नुकसान होता है, हां थोड़ा-बहुत फायदा जरूर हो सकता है। नोट:- आपका भी कोई सवाल है/ हमें हिन्दी या अंग्रेजी में सवाल भेजें drprakashkothari1@gmail.com पर।
https://ift.tt/3ei1dgS
https://ift.tt/3bYpBCv
Comments
Post a Comment