शादी के बाद से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पत्नी गर्भधारण नहीं कर पा रही, क्या करें?

शादी के बाद से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पत्नी गर्भधारण नहीं कर पा रही, क्या करें?
डॉ. महिन्द्र वत्स सवाल: मैं एक 29 साल का शख्स हूं और मेरी पत्नी 25 वर्ष की है। कभी-कभी, मुझे लगता है कि मैं पर्याप्त शुक्राणुओं का नहीं कर रहा हूं। हम क्या कर सकते हैं? हम दोनों काफी चिंतित हैं। यह भी पढ़ें:- जवाब: क्या किसी मेडिकल समस्या से निपटने के लिए आप दोनों का परीक्षण किया गया है? इसके लिए यह जरूरी है कि आप किसी सेक्सोलॉजिस्ट से मिलें। आपको कुछ जांचें करवानी पड़ सकती हैं। आपकी पत्नी को स्त्री रोग विशेषज्ञ से भी मिलना चाहिए। इससे आपको बेहतर समझ मिलेगी कि आखिरकार समस्या कहां है। यह भी पढ़ें:- नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।

https://ift.tt/2X09wIb
https://ift.tt/2XlKIJu

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?