सेक्स करते समय मेरी उत्तेजना अचानक चली गई, इसकी क्या वजह है?

सेक्स करते समय मेरी उत्तेजना अचानक चली गई, इसकी क्या वजह है?
डॉ. प्रकाश कोठारी सवाल: 46 साल का हूं। पिछले दिनों सेक्स करते समय 2-3 बार ऐसा हुआ कि जब मैं उत्तेजित हुआ, मेरी उत्तेजना अचानक चली गई। क्या मेरी यह स्थिति किशोरावस्था में ज्यादा मैस्टरबेशन की वजह से हुई है? इसके लिए कुछ उपाए बताएं। जवाब: आप जिस मैस्टरबेशन (हस्तमैथुन) को इस परेशानी की जड़ समझ रहे हैं, वह भी मैथुन यानी सेक्स का ही एक प्रकार है। सेक्स के दौरान पुरुष का प्राइवेट पार्ट जो काम महिला के प्राइवेट पार्ट में करता है, मैस्टरबेशन के दौरान भी वही काम पुरुष का प्राइवेट पार्ट अपनी मुट्ठी में करता है। जिस तरह ज्यादा बोलने से जुबान कमजोर नहीं होती और कम बोलने से जुबान ताकतवर नहीं बनती, उसी तरह ज्यादा मैस्टरबेशन या सेक्स करने से कमजोरी और न करने से मजबूती नहीं आती। जहां तक आपकी परेशानी की बात है तो उत्तेजना में अचानक कमी की कई वजहों से हो सकती है, मसलन मूड न होना, चिंता, बिजनेस में नुकसान, जॉब की परेशानी, कई बार ध्यान बंटने से भी उत्तेजना चली जाती है या आती भी नहीं। यहां इस बात को समझना जरूरी है कि कुछ कोशिशों में नाकाम रहने वाला शख्स आगे की हर कोशिश में नाकाम ही होगा, इस तरह की सोच न पालें। जरूरी है कि जब दिल करे, तभी सेक्स करें। जबरदस्ती कोशिश न करें। यह भी पढ़ें:- वैसे इस स्थिति में देसी वायग्रा काफी काम आती है। इसे सेक्स करने से 1 घंटे पहले 1 गिलास पानी के साथ लें। इसका असर 4 घंटे तक रहता है। यह आए हुए तनाव में काफी इजाफा करती है। इसे 24 घंटे में एक बार ले सकते हैं। नोट: कोई भी दवा अपने डॉक्टर से पूछकर ही इस्तेमाल करें। यह भी पढ़ें:- आपका भी कोई सवाल है? हमें हिंदी या अंग्रेजी में सवाल भेजें पर।

https://ift.tt/3fsmQfT
https://ift.tt/36VLSAo

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?