अनजान शख्स के साथ Sex करने के बाद बुखार आ रहा है, क्या ये एचआईवी के लक्षण हैं?

अनजान शख्स के साथ Sex करने के बाद बुखार आ रहा है, क्या ये एचआईवी के लक्षण हैं?
डॉ. प्रकाश कोठारी सवाल: मैंने जुलाई महीने में एक अनजान शख्स के साथ सेक्स किया था। अब 4 महीने बाद मुझे शरीर में दर्द और फीवर महसूस हो रहा है। क्या ये हैं। क्या मैं टेस्ट करा लूं? जवाब: अनसेफ सेक्स (बिना कंडोम के) किया है तो अपनी शंका दूर करने के लिए अनसेफ सेक्स के बाद 3 महीने बाद ही एचआईवी टेस्ट करवाना चाहिए और आपका 3 महीने से ज्यादा हो चुका है। इसलिए अब टेस्ट करा सकती हैं। इससे पहले करवाने पर रिपोर्ट सही आने की गुंजाइश कम हो जाती है। जहां तक शरीर में दर्द और फीवर की बात है तो जो लक्षण आप बता रही हैं, इन सभी का एचआईवी से कोई लेना-देना नहीं है। यह किसी वायरल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन या फिर किसी दूसरी वजह से हो सकता है। इसके लिए चाहें तो किसी फिजिशन से मिल लें। वह आपको सही सलाह देंगे। इन्फेक्शन के तकरीबन 1 साल बाद एचआईवी के ये लक्षण दिखते हैं:-
  • एक साल बाद वजन कम होना शुरू होता है।
  • लगातार डायरिया रहता है।
नोट:- यहां इस बात का भी ध्यान रखें कि जब तक आप एचआईवी टेस्ट न करवा लें और उसकी रिपोर्ट न आ जाए, किसी भी शख्स के साथ असुरक्षित सेक्स न करें। आपका भी कोई सवाल है? हमें हिंदी या अंग्रेजी में सवाल भेजें drprakashkothari1@gmail.com पर।

https://ift.tt/36jjuIc
https://ift.tt/38mp8fe

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?