प्रेगनेंट होने के लिए मुझे क्या करना चाहिए, कुछ उपाए बताइए?
प्रेगनेंट होने के लिए मुझे क्या करना चाहिए, कुछ उपाए बताइए?
https://ift.tt/3eJFT4f
https://ift.tt/2ZnOTG1
डॉ. महिन्द्र वत्स सवाल: मेरी उम्र 32 साल है और मेरे पति की उम्र 33 है। हमारी शादी को छह साल हो चुके हैं। मैं नेचुरल तरीके से करना चाहती हूं, क्योंकि मैं तकनीक से बच्चा पैदा करने में समर्थ नहीं हूं। मेरे भी नियमित हैं और मैं नियमित रूप से ओव्यूलेट करती हूं। मैंने अपने दिनों को I-Know किट का उपयोग करके भी जांचा। मुझे दो दिनों तक पीरियड्स होते हैं और उस दौरान मुझे पीठ के निचले हिस्से में दर्द होता है। इसके अलावा, मेरे ओवुलेशन के दौरान, मुझे वही दर्द महसूस होता है। जवाब: यदि आप कह रही हैं कि सब कुछ नॉर्मल है, तो गर्भधारण होना ही चाहिए। यह साफ नहीं है कि आप का आनंद क्यों नहीं लेती हैं। कृपया योनि परीक्षण और सोनोग्राफी करवाएं। अपनी लाइफस्टाइल बदलें और रोजमर्रा में अधिक एथलेटिक गतिविधियां शामिल करें। आप दोनों सेक्स पोजिशन को बदलने की भी कोशिश कर सकते हैं। गर्भधारण करने के लिए कुछ पोजिशन काफी मददगार होती हैं। यह भी पढ़ें:- नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
https://ift.tt/3eJFT4f
https://ift.tt/2ZnOTG1
Comments
Post a Comment