संयुक्त परिवार में रहने वाले इस तरह करते हैं छिपकर सेक्स, 5 कपल्स ने शेयर की अपनी कहानी

संयुक्त परिवार में रहने वाले इस तरह करते हैं छिपकर सेक्स, 5 कपल्स ने शेयर की अपनी कहानी
ऐसे कपल्स जो अपने पैरंट्स या फिर बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ नहीं रहते हैं, उनके लिए इंटिमेट होने के मोमेंट्स निकालना आसान होता है। इस सिचुएशन में ये उनकी इच्छा पर निर्भर करता है कि वह कब ऐक्ट में इन्वॉल्व होना चाहते हैं। हालांकि, संयुक्त परिवार में रहने वालों के लिए ये किसी टास्क से कम नहीं है। उन्हें पैशनेट समय भी ऐसे बिताना पड़ता है, जिसमें फैमिली को पता नहीं चले। कुछ कपल्स ने अपनी स्टोरी शेयर की और बताया कि वे ऐसा करने के लिए क्या-क्या तरकीब लगाते हैं।

संयुक्त परिवार में रहने का अर्थ होता है हर समय घरवालों से घिरे रहना। ऐसे में कपल के लिए इंटिमेट होने के लिए मौका और जगह ढूंढ पाना मुश्किल होता है।


संयुक्त परिवार में रहने वाले इस तरह करते हैं छिपकर सेक्स, 5 कपल्स ने शेयर की अपनी कहानी

ऐसे कपल्स जो अपने पैरंट्स या फिर बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ नहीं रहते हैं, उनके लिए इंटिमेट होने के मोमेंट्स निकालना आसान होता है। इस सिचुएशन में ये उनकी इच्छा पर निर्भर करता है कि वह कब ऐक्ट में इन्वॉल्व होना चाहते हैं। हालांकि, संयुक्त परिवार में रहने वालों के लिए ये किसी टास्क से कम नहीं है। उन्हें पैशनेट समय भी ऐसे बिताना पड़ता है, जिसमें फैमिली को पता नहीं चले। कुछ कपल्स ने अपनी स्टोरी शेयर की और बताया कि वे ऐसा करने के लिए क्या-क्या तरकीब लगाते हैं।



स्टडी रूम में
स्टडी रूम में

'सुनने में ये सेक्स के लिए सबसे खराब जगह लग सकती है, लेकिन मेरे और पत्नी के पास इसके अलावा कोई चारा नहीं है। हमारे घर में सिर्फ तीन कमरे हैं। एक में मैं, मेरी बहन और पत्नी सोते हैं। जब भी पत्नी हॉल से नीचे स्टडी रूम में जाती है, जो किताबों और धूलभरे अखबारों से भरा है, तो मैं भी रात को उसके पीछे चुपचाप वहां पहुंच जाता हूं। हमारे पास इंटिमेट होने का बस यही तरीका है।'



भाई को बाहर भेजकर
भाई को बाहर भेजकर

'मैं, मेरी पत्नी और भाई एक छोटे शहर से आते हैं। हम बड़े शहर में एक रूम लेकर रहते हैं। मेरा भाई कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है, वहीं मैं सेल्स ऑपरेटर का काम करता हूं। एक ही कमरे में मेरे भाई की मौजूदगी मुझे और पत्नी को इंटिमेट होने का मौका नहीं देती। ऐसे में मैं अपने भाई को सामान लेने या दोस्तों के साथ घूमकर आने को कहता हूं और इसी दौरान हमें सेक्स का मौका मिल पाता है।'



सेक्स का मूड हो जाता है खत्म
सेक्स का मूड हो जाता है खत्म

'मैं हाउसवाइफ हूं और सास-ससुर के साथ रहती हूं। दिनभर के काम के दौरान मुझे खुद की इच्छाओं पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिलता। मेरा पति सुबह जल्दी चले जाते हैं और शाम को 7 या 8 बजे तक आते हैं। रात होने तक मैं इतनी थक चुकी होती हूं कि मेरा कुछ भी करने का मन खत्म हो चुका होता है। हालांकि, अब मैं और मेरे पति योगिक और दूसरे

सेक्स टिप्स

फॉलो कर रहे हैं, जिससे हम बिना ज्यादा एनर्जी खर्च किए भी इंटिमेट होने का मजा ले पा रहे हैं।'



स्पीकर बना सहारा
स्पीकर बना सहारा

'संयुक्त परिवार में रहने के दौरान

सेक्स करना

बहुत ही अजीब परिस्थियां बना देता है। मैं और मेरे पति सेक्स को लेकर काफी पैशनेट हैं। हमारे लिए नॉइस और मोन्स को दबा पाना मुश्किल होता है। इस वजह से हमने एक छोटा सा म्यूजिक स्पीकर खरीदने की सोची। अब जब भी हम इंटिमेट होते हैं, तो कोई गाना चला देते हैं, जिससे हमारी आवाजें म्यूजिक में दब जाती हैं। ये तरीका हमारे काफी काम आ रहा है।'



घर से बाहर जाना
घर से बाहर जाना

'मुझे और मेरी पत्नी को संयुक्त परिवार में रहने के कारण इंटिमेट होने का मौका नहीं मिल पाता। हम हमेशा पैरंट्स, भाई और बहनों की मौजूदगी में होते हैं। ऐसे में मैंने और पत्नी ने हर महीने छोटी-छोटी राशि बचत का प्लान बनाया, जिससे हम बाहर ट्रिप पर जा सकें और होटल रूम बुक करके सेक्स इंजॉय कर सकें।'




https://ift.tt/32V9iEj
https://ift.tt/3aLZq44

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?