पति ने नौकर-नौकरानी को किचन में इंटिमेट होते देखा, हमें इस स्थित में क्या करना चाहिए?

पति ने नौकर-नौकरानी को किचन में इंटिमेट होते देखा, हमें इस स्थित में क्या करना चाहिए?
सवाल: मैं हाउस वाइफ हूं और हमारे साथ घर में दो स्टाफ मेंबर्स रहते हैं। इनमें से एक पुरुष है और दूसरी महिला। हाल ही में मेरे पति ने किचन में मेल स्टाफ को फीमेल स्टाफ को छूते और दोनों को इंटिमेट होते हुए देखा। महिला भी इस पर कोई ऐतराज जताती नहीं दिखी। हम जानते हैं कि सेक्स नैचरल ह्यूमन अर्ज है, लेकिन इस तरह की स्थिति को लेकर मैं और मेरे पति बिल्कुल भी सहज नहीं हैं। मेल स्टाफ शादीशुदा है और उसकी पत्नी गांव में रहती है, वहीं महिला मेंबर सिंगल मदर है। मेरे दो बच्चे हैं। एक बेटा और बेटी, जो अभी छोटे हैं। मुझे डर है कि वो कहीं कभी इस तरह की चीज होती हुई न देख लें। हमें इस स्थिति में क्या करना चाहिए? जवाब: यह बात बिल्कुल सही है कि सेक्स बायलॉजिकल नीड है, जिसे व्यक्ति ढूंढता और उस पर प्रतिक्रिया देता है। हालांकि, इस केस में घर आपका है, ऐसे में नियम भी आपके ही होंगे। आपको अपने स्टाफ से बात करनी होगी और उन्हें बताना होगा कि आपको इस असहज स्थिति के कारण कैसा महसूस हो रहा है या आपकी इसे लेकर क्या सोच है। आपको उन्हें साफ बताना चाहिए कि घर में किस तरह का व्यवहार स्वीकार किया जाएगा और किस तरह का नहीं। नोट:- आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को पर मेल कर सकते हैं।

https://ift.tt/3nEz3l8
https://ift.tt/3nzmMhM

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?