शादी के बाद पहली बार सेक्स किया, इसके बाद से पेशाब के रास्ते में जलन हो रही है; क्या करूं?

शादी के बाद पहली बार सेक्स किया, इसके बाद से पेशाब के रास्ते में जलन हो रही है; क्या करूं?
कोठारी सवाल: मैंने शादी के बाद पहली बार सेक्स किया। इसके बाद से पेशाब के रास्ते में जलन हो रही है। इससे मेरी सेक्स की इच्छा कम तो नहीं होगी और मेरी यह समस्या कैसे दूर होगी? जवाब: आपने जो बात बताई है, वैसा अमूमन पहले सेक्स के बाद होता है। यह सामान्य है। महिलाओं में का रास्ता और पेशाब का रास्ता काफी करीब होता है और छिलने की वजह से इन्फेक्शन अक्सर पेशाब के मार्ग में चला जाता है। इसी कारण से महिलाओं को पहली बार सेक्स के बाद के रास्ते में जलन महसूस होती है। आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें: फोरप्ले में ज्यादा वक्त गुजारें
  • ज्यादा गीलापन होने पर ही प्रवेश कराएं
  • अगर जरूरत हो तो सेक्स से पहले प्राइवेट पार्ट में थोड़ा-सा नारियल तेल लगा लें। इससे घर्षण बहुत कम हो जाएगा।
नोट: 1 जब तक पेशाब में जलन हो तो मिर्च और मसाला कम खाएं। पानी की मात्रा बढ़ा दें और लगातार पिएं। 2. इस जलन की वजह से कुछ वक्त के लिए यानी तात्कालिक तौर पर इच्छा कम हो सकती है, लेकिन जलन दूर होने पर कामेच्छा बरकरार हो जाएगी। आपका भी कोई सवाल है? हमें हिंदी या अंग्रेजी में सवाल भेजें पर। यह भी पढ़ें:-

https://ift.tt/37AJQr0
https://ift.tt/34x8lU4

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?