मास्टरबेशन करने से क्या मेरी वर्जिनिटी खत्म हो जाएगी?
मास्टरबेशन करने से क्या मेरी वर्जिनिटी खत्म हो जाएगी?
https://ift.tt/34b7w2S
https://ift.tt/3qVntUD
सवाल: मैं मास्टरबेशन करती हूं। क्या यह मुमकिन है कि इससे मेरी वर्जिनिटी खत्म हो जाएगी? जवाब: मास्टरबेशन से वर्जिनिटी खत्म नहीं होती। सच तो यह है कि वर्जिनिटी खत्म होने का मतलब जो लोग यह समझते हैं कि 'पहली बार सहवास के दौरान खून निकलना ही चाहिए', यह एक गलतफहमी है। इसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं। बहुत-सी महिलाएं ऐसी भी होती हैं जिनकी हाइमन (झिल्ली) खेलकूद के दौरा या माहवारी के दौरान (मिनी पैड) के इस्तेमाल से भी टूट जाती है। यह समझना चाहिए कि पहले सेक्स के दौरान खून निकलना जरूरी नहीं। कोई स्त्री वर्जिन है कि नहीं, यह शत प्रतिशत खुद स्त्री ही बता सकती है, दूसरा कोई नहीं। नोट: लोगों ने हाइमन जैसे छोटे टिशू को बेवजह एक बड़ा इशू बना रखा है। आपका भी कोई सवाल है? हमें हिंदी या अंग्रेजी में सवाल भेजें पर।
https://ift.tt/34b7w2S
https://ift.tt/3qVntUD
Comments
Post a Comment