96 की उम्र में अलविदा कह गए भारत के सबसे बड़े सेक्स गुरु, चुटीले अंदाज में देते थे सवालों के जवाब

96 की उम्र में अलविदा कह गए भारत के सबसे बड़े सेक्स गुरु, चुटीले अंदाज में देते थे सवालों के जवाब
मुंबई सहित देश-दुनिया में फेमस सेक्स एक्सपर्ट डॉ. महिन्द्र वत्स का सोमवार सुबह निधन हो गया। 96 साल के डॉ. वत्स ने मुंबई में अंतिम सांस ली। सेक्सोलॉजिस्ट वत्स हमारे सहयोगी मुंबई मिरर के साथ कई वर्षों से एक कॉलमनिस्ट के तौर पर जुड़े थे, जहां वह कॉलम 'आस्क द सेक्सपर्ट' के माध्यम से पाठकों के सवालों का बड़े ही रोचक, चुटीले और मजाकिया अंदाज में जवाब देते थे। इस अनुभवी सेक्सपर्ट ने एक बार कहा था कि अपने काम के माध्यम से, उन्होंने भारत जैसे विशाल देश में यौन शिक्षा की कमी के बारे में जाना और लोगों को इस संबंध में शिक्षित करने के सफल प्रयास किए।

डॉक्टर महिंद्र वत्स अपने नियमित कॉलम के माध्यम से पाठकों के सवालों का बड़े ही रोचक, चुटीले और मजाकिया अंदाज में जवाब देते थे। साथ ही उनकी सेक्स समस्याओं और जिज्ञासाओं के लिए समाधान भी बताते थे। आगे पढ़िए उनके कुछ ऐसे ही जवाब...


96 की उम्र में अलविदा कह गए भारत के सबसे बड़े सेक्स गुरु, चुटीले अंदाज में देते थे सवालों के जवाब

मुंबई सहित देश-दुनिया में फेमस

सेक्स एक्सपर्ट डॉ. महिन्द्र वत्स

का सोमवार सुबह निधन हो गया। 96 साल के डॉ. वत्स ने मुंबई में अंतिम सांस ली।

सेक्सोलॉजिस्ट वत्स

हमारे सहयोगी मुंबई मिरर के साथ कई वर्षों से एक कॉलमनिस्ट के तौर पर जुड़े थे, जहां वह कॉलम 'आस्क द सेक्सपर्ट' के माध्यम से पाठकों के सवालों का बड़े ही रोचक, चुटीले और मजाकिया अंदाज में जवाब देते थे। इस अनुभवी सेक्सपर्ट ने एक बार कहा था कि अपने काम के माध्यम से, उन्होंने भारत जैसे विशाल देश में यौन शिक्षा की कमी के बारे में जाना और लोगों को इस संबंध में शिक्षित करने के सफल प्रयास किए।



बेसब्री से इंतजार
बेसब्री से इंतजार

सेक्सपर्ट डॉ महिंद्र वत्स की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि 'मुंबई मिरर' अखबार में छपने वाले उनके कॉलम 'आस्क द एक्सपर्ट' का पाठक हर दिन बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे। महिलाओं और पुरुषों की सेक्स समस्या का समाधान करने का सिलसिला डॉ वत्स पिछले 50 साल से चला रहे थे।



बेहिचक जवाब दिए
बेहिचक जवाब दिए

डॉ. वत्स ने कॉलमनिस्ट के तौर पर अपना करियर साल 1960 में शुरू किया था, जब वह सिर्फ 30 साल के थे। दरअसल वत्स को महिलाओं से जुड़ी एक मैग्जीन में कॉलम लिखने का प्रस्ताव मिला था। शुरुआत में महिलाओं और बच्चों से जुड़ी आम बीमारियों से जुड़े सवाल उनसे पूछे जाते थे, लेकिन बाद में उनसे सेक्स समस्याओं से संबंधित सवाल पूछे जाने लगे, जिनका डॉक्टर ने बेहिचक जवाब देना शुरू कर दिया।



जवाबों से बढ़ी पॉपुलैरिटी
जवाबों से बढ़ी पॉपुलैरिटी

कॉलम के पाठक जब डॉक्टर महिंद्र वत्स के नाम पत्र लिखकर या मेल के जरिए सवाल पूछते थे तो उनको इस चुटीले और मजाकिया अंदाज में जवाब मिलता था कि हर किसी के चेहरे पर मुस्कान तैरने लगे। उनके जवाब बहुत शॉर्ट यानी छोटे, स्पष्ट और कटु होते थे। शायद यही वजह थी कि उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ने लगी।

मिसाल के तौर पर डॉ. वत्स से पूछे गए सवाल और जवाब देखिए...



जासूस क्यों बनना चाहते हैं
जासूस क्यों बनना चाहते हैं

सवाल:

मेरी शादी को छह महीने हो चुके हैं। मुझे लगता है कि मेरी पत्नी किसी और से प्यार करती है और उसने हमारी शादी से पहले या बाद में उसके साथ सेक्स किया है। मुझे यह कैसे पता चलेगा कि वह पहले गर्भवती हो चुकी है?

जवाब:

आप जासूस क्यों बनना चाहते हैं? अपनी पत्नी से बात करें और उसका विश्वास हासिल करें। आपने अभी-अभी शादी की है और इस तरह के संदेह आपकी शादीशुदा जिंदगी में ठीक नहीं हैं। अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाएं और एक ऐसा बंधन विकसित करें, जहां प्यार और विश्वास को महत्व दिया जाए।



कोई फरिश्ता नहीं आएगा
कोई फरिश्ता नहीं आएगा

सवाल:

यदि एक पुरुष और महिला सेक्स की सोचते हुए एक ही टाइम पर मास्टरबेशन (हस्तमैथुन) करते हैं तो क्या यह गर्भावस्था का कारण बन सकता है?

जवाब:

जिस महिला के बारे में आप सपने देख रहे हैं, उसके लिए आपके स्पर्म (शुक्राणुओं) को ले जाने के लिए कोई फरिश्ता नहीं आएगा। कल्पना आपको आनंद देती है, लेकिन इससे अधिक कुछ नहीं करती।



जासूस रख लो
जासूस रख लो

सवाल:

मेरा परिवार चाहता है कि मैं शादी करूं। मैं कैसे पता लगा सकता हूं कि लड़की वर्जिन है?

जवाब:

मेरी सलाह है कि आप शादी न करें। जब तक आप गुप्तचरों (जासूस) को नियुक्त नहीं करते, तब तक पता लगाने का कोई तरीका नहीं है।



तो कृपया मुझे भी बताएं
तो कृपया मुझे भी बताएं

सवाल:

मेरा लिंग (Penis) छोटा है। इसका साइज कैसे बढ़ाएं? क्या इसके लिए कोई उपाय है।

जवाब:

लिंग का साइज बढ़ाने का कोई उपाय नहीं है। अगर आपको पता लगता है तो कृपया मुझे भी बताएं।

(यह जवाब डॉ वत्स ने तब दिया जब उनसे बार-बार तमाम पाठकों के द्वारा यह सवाल पूछा जाता रहा।)




https://ift.tt/37QUOIQ
https://ift.tt/3hlrBsK

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?