प्राइवेट पार्ट के अगले भाग पर सफेद दाग हो गया है, क्या इससे मुझे सेक्स संबंधी परेशानी होगी?

प्राइवेट पार्ट के अगले भाग पर सफेद दाग हो गया है, क्या इससे मुझे सेक्स संबंधी परेशानी होगी?
सवाल: मेरे प्राइवेट पार्ट के अगले भाग पर सफेद दाग हो गया है। मुझे ऐसा लगता है कि यह दाग धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है। क्या इससे मुझे सेक्स संबंधी कोई परेशानी तो नहीं होगी? जवाब: हमारी स्किन यानी त्वचा में मेलनिन नाम का तत्व होता है। इस तत्व की वजह से ही कोई शख्स गोरा या सांवला होता है। अगर मेलनिन कम है तो वह गोरा और अगर ज्यादा है तो सांवला होता है। अहम बात यह है कि इस तत्व में गड़बड़ी होने पर किसी शख्स के किसी खास अंग या उसके किसी हिस्से में भी हाइपो (कम) या हाइपर (ज्यादा) पिग्मेंटेशन (सांवलापन) हो सकता है। इससे उस खास अंग या भाग की त्वचा शरीर के बाकी भागों से ज्यादा सफेद या सांवली हो सकती है। इसमें परेशान होने वाली कोई खास बात नहीं। सच तो यह है कि इस दाग की वजह से आपकी कामेच्छा, प्राइवेट पार्ट में आती हुई उत्तेजना, चरमसीमा और बच्चा पैदा करने की क्षमता में कोई समस्या नहीं आती। फिर भी अगर इस दाग को हटाना चाहते हैं तो किसी डर्मेटॉलजिस्ट से सलाह ले सकते हैं। डॉक्टर की दवा से अमूमन यह समस्या काफी हद तक ठीक हो जाती है। यह भी पढ़ें:- नोट: आपका भी कोई सवाल है? हमें हिंदी या अंग्रेजी में सवाल भेजें पर।

https://ift.tt/37KzyDx
https://ift.tt/2IrTP8k

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?