योनि में प्रवेश के लिए लिंग को पर्याप्त मजबूती नहीं मिलती, क्या करूं?
योनि में प्रवेश के लिए लिंग को पर्याप्त मजबूती नहीं मिलती, क्या करूं?
https://ift.tt/39TtATh
https://ift.tt/3qNOc5I
सवाल: मैं 75 साल का सेहतमंद शख्स हूं। मैं सिंगल हूं और अलग रहता हूं। मेरी 25 और 45 साल की दो गर्लफ्रेंड हैं। हमारी सेक्स लाइफ बहुत अच्छी हुआ करती थी और मैं 12 मिनट तक टिकता था। हम हर दो घंटे में दोबारा सेक्स कर सकते थे। मई 2019 में, मुझे प्रोस्टेट सर्जरी से गुजरना पड़ा और तभी मेरी सेक्स लाइफ समाप्त हो गई। मेरा लिंग इरेक्ट नहीं होता है और अगर होता भी है तो ओरल सेक्स के बाद। इसलिए इस इरेक्शन से मेरा लिंग, योनि में प्रवेश के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं है। अब मेरी गर्लफ्रेंड मुझे नजरअंदाज रही हैं और मैं डिप्रेशन में चला गया हूं और उसी का इलाज करवा रहा हूं। कृपया कोई उपाय बताएं। जवाब: प्रोस्टेट के उपचार के लिए दी जाने वाली दवाएं आपके स्तंभन दोष (इरेक्टाइल डिस्फंक्शन) का कारण हो सकती हैं। कृपया अपने सर्जन से पूछें कि आप इससे कैसे निपट सकते हैं। यह समझ में आता है कि आप अपनी वर्तमान परिस्थितियों को लेकर उदास हो रहे हैं, लेकिन एक सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। स्वीकार करें कि परिवर्तन होते रहते हैं और उनके आसपास काम करें। यदि आवश्यक हो तो एक काउंसलर को दिखाएं, जिससे बहुत जरूरी प्रोत्साहन मिले और अपने बारे में सकारात्मक महसूस करें। यह भी पढ़ें:- नोट:- आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को पर मेल कर सकते हैं।
https://ift.tt/39TtATh
https://ift.tt/3qNOc5I
Comments
Post a Comment