फैमिली प्लानिंग का ऑपरेशन होने के बाद से सेक्स की इच्छा नहीं होती, क्या करूं?
फैमिली प्लानिंग का ऑपरेशन होने के बाद से सेक्स की इच्छा नहीं होती, क्या करूं?
https://ift.tt/37SQ8Sq
https://ift.tt/3b0vEsY
डॉ. प्रकाश कोठारी सवाल: 1 महीने पहले का मेरा ऑपरेशन हुआ था। अब पति मुझे (Sex) के लिए कहते हैं, लेकिन मेरी उतनी इच्छा नहीं होती। यह ऑपरेशन की वजह से तो नहीं है? जवाब: फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन के बाद कामेच्छा कम हो जाए, यह मुमकिन नहीं है। इस ऑपरेशन का मकसद होता है कि महिला फिर से प्रेग्नेंट न हो पाए। दरअसल, महिला में प्रेग्नेंसी की प्रक्रिया उसमें मौजूद 2 अंडाशयों (ओवरी) की वजह से होती है। ये अंडाशय महिला के शरीर में दो तरीके से काम करते हैं। पहला- अंडाशय में अंडे (एग) का निर्माण होता है। दूसरा- ये महिलाओं में की इच्छा पैदा करने और बढ़ाने वाले हॉर्मोन का उत्पादन भी करते हैं। ये हॉर्मोन ओवरी से निकलने के बाद फलोपीअन ट्यूब या किसी दूसरी ट्यूब में नहीं जाते बल्कि सीधे खून में मिल जाते हैं। ऑपरेशन के बाद नहीं हो पाता वहीं, फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन के दौरान दोनों फलोपीअन ट्यूब को बांध या काट दिया जाता है, जिससे ओवरी से एग निकलने के बाद वे फलोपीअन ट्यूब तक पहुंचते ही नहीं। महिला के प्रेग्नेंट होने के लिए यह जरूरी है कि पुरुष का स्पर्म महिला की फलोपीअन ट्यूब में अंडे से मिलने तक जरूर पहुंचे जो कि फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन के बाद नहीं हो पाता। दवाओं की वजह से अगर आप कोई दवा लेती हैं तो कभी-कभी कुछ दवाओं की वजह से वैसी कामेच्छा नहीं जग पाती, जैसा पहले जगती थी। आप चार-छह सप्ताह और ठहर जाएं। आपकी कामेच्छा पहले जैसी हो जाएगी। आपके पति को भी आपकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए। यह डॉक्टर की जिम्मेदारी नोट: फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन से पहले यह डॉक्टर की जिम्मेदारी है कि वह ऑपरेशन के बारे में और कामेच्छा व आपकी चरमसीमा पर पहुंचने की क्षमता पहले जैसी ही रहेगी, ये सभी बातें बताए।
https://ift.tt/37SQ8Sq
https://ift.tt/3b0vEsY
Comments
Post a Comment