रात को कितने बजे सेक्स करने पर मिलेगी सबसे ज्यादा संतुष्टी?

रात को कितने बजे सेक्स करने पर मिलेगी सबसे ज्यादा संतुष्टी?
सेक्शुअल ऐक्ट ऐसी चीज है, जो कभी भी समय के बंधन में नहीं बंध सकता। इसकी इच्छा कितनी तीव्र होगी या नहीं, ये जरूर कई तरह के फैक्टर्स पर निर्भर करता है, लेकिन इसे कब, कहां, कैसे किया जाए? ये कपल ही डिसाइड कर सकता है। हालांकि, अगर आप बेस्ट सेक्स इंजॉय करना चाहते हैं, तो इसके लिए इसका सबसे अच्छा समय भी जान लीजिए।

रात को अगर आप इतने बजे सेक्स करेंगे, तो उस दौरान का अनुभव आपको सबसे ज्यादा संतुष्टी देगा।


रात को कितने बजे सेक्स करने पर मिलेगी सबसे ज्यादा संतुष्टी?

सेक्शुअल ऐक्ट ऐसी चीज है, जो कभी भी समय के बंधन में नहीं बंध सकता। इसकी इच्छा कितनी तीव्र होगी या नहीं, ये जरूर कई तरह के फैक्टर्स पर निर्भर करता है, लेकिन इसे कब, कहां, कैसे किया जाए? ये कपल ही डिसाइड कर सकता है। हालांकि, अगर आप बेस्ट सेक्स इंजॉय करना चाहते हैं, तो इसके लिए इसका सबसे अच्छा समय भी जान लीजिए।



रात के इतने बजे करें सेक्स
रात के इतने बजे करें सेक्स

एक वेबसाइट द्वारा करवाई गई स्टडी में सामने आया कि ज्यादातर मर्द और औरतें, रात के 10 बजे को सेक्स के लिए बेस्ट समय मानती हैं। ‘Singles in America’ नाम की स्टडी में 65 प्रतिशत पुरुष और 69 प्रतिशत महिलाओं ने ये माना था कि उनके लिए रात को 10 बजे का समय संभोग के लिए ज्यादा उचित है।



ये हो सकते हैं कारण
ये हो सकते हैं कारण

इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये है कि 10 बजे ऐसा समय होता है, जब आमतौर पर महिलाएं और पुरुष दोनों ही अपने दफ्तर व घर के काम से फुर्सत हो जाते हैं और फिर वे खुद के लिए समय निकालते हैं। ऐसे में रोमांटिक पल भी शेयर किए जाते हैं, जो सेक्शुअल प्लेजर साथ लाता है।

पत्नी हर बार यौन संबंध बनाने के दौरान ऑर्गेज्म की मांग करती है, क्या यह नॉर्मल है?



मॉर्निंग सेक्स भी है शानदार
मॉर्निंग सेक्स भी है शानदार

सेक्स एक्सपर्ट और स्टडीज की मानें, तो मॉर्निंग सेक्स पुरुषों को सबसे ज्यादा संतुष्टी देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुबह उनके शरीर में प्राकृतिक रूप से टेस्टोस्टेरोन और एनर्जी लेवल हाई होता है। इस वजह से वे ज्यादा देर तक और पैशन के साथ प्लेजर ले पाते हैं।

लिंग के छोटे साइज को लेकर न हों परेशान, पार्टनर को संतुष्ट करने अपनाएं ये जबरदस्त तरकीब



वर्कआउट के बाद
वर्कआउट के बाद

वर्कआउट के दौरान भी शरीर में हॉर्मोन्स ज्यादा रिलीज होते हैं, वहीं एनर्जी लेवल भी ज्यादा महसूस होता है। इस वजह से इसके बाद का सेक्स ऑर्गैज्म के एक्सपीरियंस को और शानदार बना देता है। ये बॉडी स्ट्रेस को रिलीज करने में भी मदद करता है और फील गुड करवाता है।

जब भी पत्नी की योनि के अंदर स्खलन करता हूं, तो उसे जलन होती है; क्या वजह है?



रोमांच से जुड़ी ऐक्टिविटी या फिर डरावनी फिल्म देखने के बाद
रोमांच से जुड़ी ऐक्टिविटी या फिर डरावनी फिल्म देखने के बाद

जी हां, इन दोनों ऐक्टिविटीज के बाद किया जाने वाला सेक्स भी अलग ही तरह का प्लेजर देता है। स्टडी Archives of Sexual Behavior की मानें, तो इस तरह की क्रिया के दौरान अड्रेनलिन लेवल शरीर में बढ़ जाता है, जिससे शरीर प्राकृतिक रूप से उत्तेजित हो जाता है और सेक्शुअल रिस्पॉन्स हाई हो जाता है।




https://ift.tt/2ZKWzCF
https://ift.tt/2ZIizy6

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?