सेक्स करने के तुरंत बाद पेशाब करने से प्रेग्नेंट होने की संभावना नहीं रहती?

सेक्स करने के तुरंत बाद पेशाब करने से प्रेग्नेंट होने की संभावना नहीं रहती?
डॉ. चारु पंत स्त्री रोग विशेषज्ञ, निदान क्लीनिक, लक्ष्मी नगर,नई दिल्ली। सवाल : मैं एक 28 वर्षीय युवती हूं। मेरी शादी को दो साल हो चुके हैं। मैं अब कंसीव करना चाहती हूं। मैं और मेरे पति नेचुरल तरीके से सेक्स करते हैं। लेकिन सेक्स के तुरंत बाद मुझे मूत्र त्याग की इतनी तीव्र इच्छा होती है कि बाथरूम जाना ही पड़ता है। जबकि मैंने अपनी शादीशुदा सहेलियों से सुना है कि सेक्स के बाद मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए। इससे प्रेगनेंसी के चांसेस कम हो जाते हैं। क्या यह सच है? ऐसे तो मैं कभी कंसीव ही नहीं कर पाऊंगी? क्या मुझे डॉक्टर को दिखाना चाहिए? कृपया सलाह दें। जवाब : सबसे पहले तो आप अपने मन से यह धारणा निकाल दें कि सेक्‍स के बाद पेशाब करने से महिलाओं के गर्भधारण करने की संभावना कम हो जाती है। आप इस बारे में सोच सोच कर ज्यादा टेंशन न लें। जबकि यूटीआई से ग्रस्‍त महिलाओं को एक्‍सपर्ट सेक्‍स के बाद पेशाब करने की सलाह देते हैं। गर्भधारण के लिए शुक्राणु के काम करने का तरीका
  • पुरुष के सीमेन यानी वीर्य के हर स्खलन में 20 से 400 लाख तक स्पर्म यानी शुक्राणु मौजूद रहते हैं। स्खलन के तुरंत बाद 35 प्रतिशत शुक्राणु, वीर्य से अलग होकर गर्भाशय ग्रीवा में चले जाते हैं। फिर प्रजनन मार्ग से होते हुए एक मिनट के अंदर फैलोपियन ट्यूब में पहुंच जाते हैं। इनमें से कुछ शुक्राणु यानी स्पर्म योनि के पोस्टिरियर फोर्निक्स में रह जाते हैं, जबकि कुछ शुक्राणु नष्ट हो जाते हैं।
  • बाकी बचे स्पर्म प्रोटीन और विटामिन युक्त तरल पदार्थों के साथ योनि से बाहर निकल जाते हैं। यदि सेक्स के बाद योनि से अधिक मात्रा में तरल पदार्थ बाहर निकलता है, तो घबराने की जरूरत, नहीं है, क्योंकि वीर्य का सिर्फ 10 प्रतिशत ही शुक्राणु होता है। जब तक आप बिस्तर से मूत्र त्याग करने के लिए उठती हैं,तब तक शुक्राणु गर्भाशय ग्रीवा यानी सर्विक्स में प्रवेश कर चुका होता है। इसलिए सेक्स के बाद पेशाब करने से की संभावना पर कोई असर नहीं पड़ता है।
गर्भधारण की संभावना बरकरार रहती है
  • यदि आप यूटीआई (UTI) से पीड़ित हैं, तो सेक्स के बाद यूरिन जरूर त्याग करें। अन्यथा निश्चिन्त रहें। दोनों ही तरह से प्रेग्नेंसी की संभावना बराबर होती है। बहुत सारी महिलाएं इस गलतफहमी में भी रहती हैं कि इंटरकोर्स के बाद बिस्तर पर लेटे रहने या पैरों को ऊपर उठाने से प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन शोध में यह बात पूरी तरह गलत साबित हो चुका है। सेक्स के बाद शुक्राणु को योनि के अंदर रखने के लिए आपको लेटने, पैरों को ऊपर उठाने जैसी हरकतें करने की जरूरत नहीं है।
  • कई बार ऐसा भी होता है कि सेक्स के बाद बाथरूम न जाने पर भी वीर्य योनि से बाहर गिरने लगता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इससे भी प्रेग्नेंसी की संभावना पर कोई असर नहीं पड़ता है। इसलिए निश्चिन्त रहें कि सेक्स के तुरंत बाद बाथरूम जाने से भी प्रेग्नेंसी की संभावना रहती है। हालांकि, इंफेक्शन से बचने के लिए इंटरकोर्स के बाद पेशाब जरूर करना चाहिए।
इस स्थिति में लें डॉक्टर से परामर्शअगर आपको अपने या अपने पति की सेक्सुअल हेल्थ को लेकर कोई संदेह है, तो आप निश्चित रूप से डॉक्टर से अपना चेकअप करवाकर प्रेग्नेंसी के लिए उनसे परामर्श ले सकती हैं।

https://ift.tt/3ydywMj
https://ift.tt/3BTC0Wu

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?