गर्लफ्रेंड को पीरियड आए 40 दिन हो चुके हैं, क्या यह चिंता का कारण है?

गर्लफ्रेंड को पीरियड आए 40 दिन हो चुके हैं, क्या यह चिंता का कारण है?
सवाल: मेरी गर्लफ्रेंड को बहुत ही (मासिक धर्म) आते हैं। उसे कभी-कभी महीने में तीन बार पीरियड्स आते हैं। और अब, उसे मासिक धर्म आए 40 दिन हो चुके हैं। क्या यह चिंता का कारण है? जवाब: हां, अगर आप किसी भी तरह की अनियमितता के लिए जिम्मेदार हैं तो आपको चिंता करनी चाहिए। मतलब अगर आपने असुरक्षित यौन संबंध बनाए हैं तो उसे स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए। क्या है अनियमित पीरियड्स का उपचार अगर पीरियड सायकल 60-70 दिनों से गड़बड़ी भरा चल रहा है, तो इसके लिए डॉक्टर हार्मोन्स संबंधित कुछ जरूरी टेस्ट करवाते हैं। फाइब्रॉइड और सिस्ट का पता लगाने के लिए पेल्विक अल्ट्रासाउंड करवाया जाता है। एंडोमेट्रिल बायोप्सी के जरिए यूट्रस की लाइनिंग से टिशू को लेकर अनियमित सेल्स और एंडोमेट्रिओसिस के बारे में पता लगाया जाता है। डॉक्टर सारी रिपोर्ट्स और नतीजों को देखने के बाद जरूरत होने पर हार्मोनल थेरेपी, पीरियड्स रेगुलर करने की दवाइयां अथवा सर्जरी करवाने की सलाह देते हैं।

https://ift.tt/3kB6CUQ
https://ift.tt/3DoTQl3

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?