क्या सेक्स उत्तेजक दवाएं इच्छा को बढ़ाने के साथ सेक्सुअल एक्ट को भी लंबे समय तक बनाए रखती हैं?
क्या सेक्स उत्तेजक दवाएं इच्छा को बढ़ाने के साथ सेक्सुअल एक्ट को भी लंबे समय तक बनाए रखती हैं?
https://ift.tt/38d9OQB
https://ift.tt/3B6wwXi
डॉ. अशोक गुप्ता, सेक्स एक्सपर्ट, चांदनी चौक, नई दिल्ली। सवाल : मैं एक 27 वर्षीय विवाहित युवक हूं। मेरी शादी को तीन साल हो चुके हैं। इन दिनों कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम के पैटर्न में वर्क प्रेशर के अत्यधिक बोझ के कारण मैं अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाता हूं। सच कहूं तो काम के प्रेशर के बाद फिर मेरी सेक्स करने की इच्छा नहीं होती। जिसके कारण मेरी पत्नी मुझसे नाराज रहती है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या सेक्स दवाएं सेक्सुअल इच्छा को बढ़ाने के साथ-साथ सेक्सुअल क्रिया भी देर तक बनाए रखने में मददगार होती है। कृपया मेरी समस्या का समाधान करें। जवाब : सेक्स उत्तेजक दवाओं को लेकर कइयों के दिमाग में गलत धारणाएं होती हैं। दरअसल लिंग में इरेक्शन होना परंतु चरम सीमा पर पहुंचने से पहले ही शिथिल हो जाने पर ही सेक्स उत्तेजक दवाएं प्रभावशाली होती हैं। पर कौन-सी दवा कितनी मात्रा में देनी चाहिए, यह तो डॉक्टर से कंसल्ट करने के बाद ही पता चल पाता है। डॉक्टर से परामर्श जरूरी किसी भी नए सप्लीमेंट या दवा लेने से पहले, यदि आपकी कोई मेडिकल हिस्ट्री रही हो, तो अपने बीमारी की पुरानी डिटेल के साथ डॉक्टर से परामर्श करना बेहतर होता है। डॉक्टर आपको सही तरीके से मार्गदर्शन कर सकते हैं और बेहतर परिणाम प्राप्त करने में आपकी मदद कर सकते हैं। दवा का असर एक निश्चित समय तक ही रहता है कोई भी उत्तेजना बढ़ाने वाली दवा का असर एक निश्चित समय तक ही रहता है। जैसे Sildenafil 4 से 6 घंटे तक, Vardenafil 10 से 12 घंटे तक और Tadalafil का असर 16 से 18 घंटे तक रहता है। सच तो यह है कि यह दवा कामेच्छा को नहीं बढ़ाती, लेकिन लिंग में आए हुए तनाव को काफी हद तक बढ़ा देता है। अगर किसी के लिंग में 25 फीसदी तनाव आता है, तो ये दवाएं उसे बढ़ाकर 95 फीसदी तक कर सकती है। इनमें से किसी भी एक दवा को 24 घंटे में एक बार ही लेना चाहिए। हालांकि इन दवाओं का उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह से ही करें।
https://ift.tt/38d9OQB
https://ift.tt/3B6wwXi
Comments
Post a Comment