गर्भ धारण करने के लिए कौन-सी सेक्स पोजीशन सबसे अच्छी रहेगी?
गर्भ धारण करने के लिए कौन-सी सेक्स पोजीशन सबसे अच्छी रहेगी?
https://ift.tt/2LolY1D
https://ift.tt/3qcmZbI
सवाल: क्या कोई ऐसी है जिसे हम अपना सकते हों और जो हमें जल्द ही परिवार को बढ़ाने यानी में मदद कर सकती हो? जवाब: कपल्स के लिए कई सारी सेक्सुअल पोजीशन होती हैं। गर्भावस्था को सुगम या आसान बनाने वाली पोजीशन वे हैं जिनमें योनि (वजाइना) के अंदर लिंग (पेनिस) का गहराई तक प्रवेश होता हो और वीर्य का डेपज़िशन होता हो। मिशनरी को सबसे सुरक्षित सेक्स पोजीशन माना जाता है। क्या वीर्य योनि के अंदर जा रहा है के मुताबिक, मिशनरी पॉजीशन को गर्भावस्था के लिए सबसे उपयोगी स्थिति माना जाता है, लेकिन कई जोड़ों में सेक्स जांघों के बीच किया जाता है और वीर्य का डेपज़िशन योनि के अंदर नहीं होता है और इसलिए गर्भावस्था नहीं होती है इसलिए कपल्स को यह देखना चाहिए कि क्या मुनासिब तरीके से संभोग (इंटरकोर्स) हो रहा है और क्या वीर्य योनि के अंदर जा रहा है और यदि नहीं, तो उन्हें किसी सेक्सोलॉजिस्ट या स्त्री रोग विशेषज्ञ (सेक्सोलॉजिस्ट) से सलाह लेनी चाहिए। मदर-फादर पोजीशन आपको बता दें कि मिशनरी सेक्स को मदर-फादर पोजीशन, मैट्रिमनियल पोजीशन और यहां तक कि अमेरिकन पोजीशन के नाम से भी जाना जाता है। लेडीज की पसंदीदा सेक्स पोजीशन मिशनरी सेक्स पोजीशन को सबसे फेमस सेक्स पोजीशन माना जाता है। यानी जब कोई पहली बार शुरुआत करता है तो इसी पोजीशन को आजमाता है। कई अध्ययनों में यह बात सामने आ चुकी है। दरअसल, मिशनरी एक ऐसी पोजीशन है जिसमें कपल्स मन-मुताबिक बदलाव कर ज्यादा रोमांच पा सकते हैं। एक विदेशी रिसर्च की मानें तो 90 प्रतिशत महिलाओं ने मिशनरी पोजीशन को अपनी पसंदीदा सेक्स पोजीशन बताया, सिर्फ जबकि 9 फीसदी महिलाओं का कहना था कि वे कभी-कभी ही इस पोजीशन को अपनाती हैं। कैसे पड़ा मिशनरी नाम माना जाता है कि इस सेक्स पोजीशन को मिशनरी नाम ईसाई मिशनरियों ने दिया था, जिन्होंने औपनिवेशिक काल (colonial period) में धर्मान्तरित लोगों को इस सेक्शुअल पोजीशन के लिए प्रोत्साहित किया था। काफी सुविधाजनकमिशनरी सेक्स पोजीशन की खासियत ये है कि अगर कपल की ऊंचाई में अंतर भी हो, उन्हें इस पोजिशन में बेहतर पेनिट्रेशन मिल पाता है। खास बात यह है कि इस पोजीशन में महिला-पुरुष के बीच हर वक्त आई कॉन्टैक्ट बना रहता है, बॉडी-टू-बॉडी टच रहता है। सेक्सुअल प्लेज़र के लिए यह पोजिशन काफी सुविधाजनक भी होती है। यह भी पढ़ें:- यह भी पढ़ें:-
https://ift.tt/2LolY1D
https://ift.tt/3qcmZbI
Comments
Post a Comment