मेरे बेटे के पेनिस की लंबाई काफी कम लगती है, इसका कोई इलाज बताएं?
मेरे बेटे के पेनिस की लंबाई काफी कम लगती है, इसका कोई इलाज बताएं?
https://ift.tt/3t0QaR3
https://ift.tt/2NK7FVX
सवाल: मेरा बेटा 11 का है। उसकी लंबाई 5 फुट है। ग्रोथ अच्छी है, लेकिन उसके प्राइवेट पार्ट की लंबाई काफी कम लगती है। कोई इलाज बताएं? जवाब: 11 साल उम्र में प्राइवेट पार्ट की लंबाई सुसुप्तावस्था में कई बार देखने में छोटी लगती है क्योंकि इस उम्र में उत्तेजना होती नहीं, इसलिए प्राइवेट पार्ट में पेनिस की साइज नहीं बढ़ती नहीं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि प्राइवेट पार्ट में कोई कमी है। सच तो यह है कि सुसुप्तावस्था में प्राइवेट पार्ट सिर्फ पेशाब करने के ही काम आता है और इस काम के लिए लंबाई कोई अहमियत नहीं रखती। संतुष्टि के लिए लंबाई 2 इंच हां, यह समझना जरूरी है कि जब प्राइवेट पार्ट उत्तेजित अवस्था में हो तब महिला पार्टनर के संतोष के लिए उसकी लंबाई 2 इंच या इससे ज्यादा होना जरूरी है। दरअसल, महिला के प्राइवेट पार्ट की गहराई 6 इंच होती है, इसमें सिर्फ आगे के 2 इंच में ही संवदेना होती है। इसका मतलब यह है कि महिला पार्टनर की संतुष्टि के लिए पुरुष का प्राइवेट पार्ट उत्तेजित अवस्था में 2 इंच या इससे अधिक हो तो काफी है। वृषण का साइज भी जरूरीयहां इस बात को भी समझना होगा कि पुरुष के प्राइवेट पार्ट पेनिस की लंबाई ही अहम नहीं है, टेस्ट्स (वृषण) का साइज भी मायने रखता है। यह भी देखना होगा कि पुरुष के दोनों टेस्ट्स थैली (अंडकोष) में हैं या नहीं। चूंकि अभी बच्चे की उम्र सिर्फ 11 साल है। इसलिए मुझे कोई समस्या नहीं लगती। नोट: इस समस्या के निदान के लिए बच्चे को किसी यूरॉलजिस्ट या जनरल सर्जन से दिखा सकते हैं। आपका भी कोई सवाल है? हमें हिंदी या अंग्रेजी में सवाल भेजें पर।
https://ift.tt/3t0QaR3
https://ift.tt/2NK7FVX
Comments
Post a Comment