फोरप्ले की तरह ही बेहद जरूरी है Afterplay, सेक्स के बाद इसे बिल्कुल न करें इग्नोर
किसी भी कपल के लिए सेक्स यानी शरीरिक संबंध बनाना दुनिया का सबसे सुखद अनुभूति वाला काम होता है। 'सेक्स' (सहवास) जितना छोटा शब्द है, उसकी थाह लेना उतना ही कठिन है। सेक्स के दौरान सिर्फ दो शरीरों का ही मेल नहीं होता, बल्कि इसमें दो लोगों की सोच और भावनाएं भी जुड़ी होती हैं। इन्हीं भावनाओं और मन की इच्छाओं को मजबूत बनाने में अहम रोल प्ले करता है सेक्स के पहले होने वाला फोरप्ले (Foreplay) और बाद किया जाने वाला आफ्टर प्ले (Afterplay)।अक्सर लोग फोरप्ले को ही महत्वपूर्ण मानते हैं क्योंकि वह सेक्स को चर्मोत्कर्ष तक ले जाता है और आफ्टरप्ले को इग्नोर कर देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अब तो सेक्स की इच्छा पूरी हो गई है और शरीर भी शांत हो गया है। उन्हें लगता है कि सेक्स ही शारीरिक सुख की आखिरी अनुभूति है, लेकिन ऐसा नहीं है। आफ्टरप्ले भी है इसलिए जरूरी...

किसी भी कपल के लिए सेक्स यानी शरीरिक संबंध बनाना दुनिया का सबसे सुखद अनुभूति वाला काम होता है। 'सेक्स' (सहवास) जितना छोटा शब्द है, उसकी थाह लेना उतना ही कठिन है। सेक्स के दौरान सिर्फ दो शरीरों का ही मेल नहीं होता, बल्कि इसमें दो लोगों की सोच और भावनाएं भी जुड़ी होती हैं। इन्हीं भावनाओं और मन की इच्छाओं को मजबूत बनाने में अहम रोल प्ले करता है सेक्स के पहले होने वाला फोरप्ले (Foreplay) और बाद किया जाने वाला आफ्टर प्ले (Afterplay)।
आफ्टर प्ले न होने से बन सकती हैं दूरियां

बहुत बार यह देखा जाता है कि सेक्स करने के बाद मेल पार्टनर सीधे सोने चला जाता है, जबकि वहीं दूसरी तरफ फीमेल पॉर्टनर यह चाहत रखती है कि उसका पार्टनर उसके साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करे, उसकी बात सुने। अगर आप सेक्स के बाद सामान्य पुरुषों की तरह अपनी पॉर्टनर से बिना बात किए नींद में डूब जाते हैं या मोबाइल में बिजी हो जाते हैं, तो इससे उसे यह फील होने लगता है कि वह आपके लिए सिर्फ शारीरिक सुख का ही एक जरिया है और इससे आप दोनों के बीच में दूरियां बन सकती हैं।
सेक्स की पूरी प्रक्रिया कुल तीन भागों में

इसलिए हम कह सकते हैं कि सेक्स की पूरी प्रक्रिया कुल तीन भागों में पूर्ण हो पाती है, जिसमें फोरफ्ले से शुरुआत और इसके बाद सेक्स के सुखद पल और अंत में आफ्टर प्ले। अगर आप भी सेक्स के बाद अपने पार्टनर के साथ आफ्टरप्ले की इंपॉर्टेंस को नजरअंदाज करते हैं, तो इससे आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है और यह आपकी पार्टनर से दूरी बनने का एक प्रमुख कारण भी हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि एक हेल्दी सेक्सुअल और फिजिकल रिलेशनशिप के लिए आखिर आफ्टरप्ले क्यों इतना जरूरी है और इसका एक रिश्ते पर क्या प्रभाव पड़ता है?
सेक्स की चाह को बढ़ाता है ऑफ्टरप्ले

कई बार ऐसा होता है कि जब आप सेक्स के बाद अपनी पार्टनर के करीब आकर लेट जाते हैं तो इससे फीमेल पॉर्टनर को यह लगता है कि आप उसे दिल से चाहते हैं। कई बार बात करते करते दोनों फिर से करीब आ जाते हैं और इस स्थिति में एक बार फिर से सेक्स की चाहत बनने लगती है। आफ्टर प्ले एक से ज्यादा बार सेक्स करने की ओर प्रेरित करता है।
इमोशनली कनेक्ट करता है ऑफ्टरप्ले

किन्हीं दो पॉर्टनर के बीच सेक्स होने से ज्यादा जरूरी है कि वे दोनों इमोशनली कनेक्टेड हों। सेक्स तो दो ऐसे लोगों के बीच भी हो सकता है जिनके बीच सिर्फ शारीरिक जरूरत ही एक कारण हो और कोई भावनात्मक जुड़ाव न हो। लेकिन अगर किसी पार्टनर के बीच फीलिंग का जुड़ाव है तो रिश्ता ज्यादा मजबूत बनेगा और एक दूसरे का विश्वास भी जीत सकते हैं। ऑफ्टर प्ले एक कपल को इमोशनली कनेक्टेड करने लिए बेहद जरूरी है। अगर आप सेक्स के बाद अपने पार्टनर से बात करते हैं और उसके करीब रहते हैं तो जरूर आपके बीच एक हेल्दी रिलेशन बनेगा।
म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग क्रिएट होती है

सेक्स के लिए फोरप्ले जितना जरूरी है उतना ही जरूरी एक रिलेशनशिप के लिए ऑफ्टरप्ले (Afterplay) है। ऑफ्टर एक सेक्सुअल रिलेशनशिप के लिए एक कारक का काम करता है और इससे आप शारीरिक तौर पर तो पार्टनर के करीब आते ही हैं और साथ ही साथ दो लोग के बीच में म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग (आपसी समझ) भी बनती है। सेक्स के पहले आप अपने पॉर्टनर के जीवन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानने की कोशिश करते, लेकिन ऑफ्टर प्ले से आप दोनों एक-दूसरे की लाइफ को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं या यू कहें कि यह ऑफ्टर प्ले दो लोगों की खामियों और अच्छाइयों से भी परिचित कराता है।
सेक्स के रोमांच को बढ़ाता है ऑफ्टरप्ले

शारीरिक रूप से एक-दूसरे को पा लेना ही सेक्स की अनुभूति नहीं होती, इसमें ऑफ्टरप्ले काफी अहम रोल प्ले करता है। सेक्स के बाद बात करना, मस्ती-मज़ाक करना, अपने पॉर्टनर को kiss करना आपकी सेक्सुअल लाइफ में कामुकता को और ज्यादा बढ़ाता है या फिर ये कहें कि ऑफ्टर प्ले ही वह कारण है जो आपकी पार्टनर को भविष्य में दोबारा सेक्स के लिए आपकी तरफ आकर्षित करता है और दो लोगों के बीच सेक्स के रोमांच को बढ़ाता है।
(फोटो साभार: istock)
https://ift.tt/3oH2zr4
https://ift.tt/2Lrl3gz
Comments
Post a Comment