4 महीने की प्रेग्नेंट हूं, क्या सेक्स करने से गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई नुकसान हो जाएगा?
4 महीने की प्रेग्नेंट हूं, क्या सेक्स करने से गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई नुकसान हो जाएगा?
https://ift.tt/3iVK4Nz
https://ift.tt/2M1i9zz
सवाल: मैं 4 महीने की प्रेग्नेंट () हूं। मेरी की इच्छा तो होती है, लेकिन मैं डरती हूं कि कहीं गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई हानि न हो जाए। जवाब: प्रेग्नेंसी में सेक्स से किसी महिला को कोई परेशानी नहीं होती। वह प्रेग्नेंसी के दौरान पूरे 9 महीने सेक्स कर सकती है। बस ध्यान रखने वाली बात यह है... ...कि अगर प्रेग्नेंट महिला को पहले कभी अपने आप ही (हबिचूअल) अबॉर्शन हुआ हो और इस वजह से अपना बच्चा गंवा दिया हो जो प्रेग्नेंसी कंसीव करने के बाद अगले 3 महीने (1 से 3 महीने) तक सेक्स न करें। ...कि अगर किसी के गर्भाशय का मुंह खुला हुआ हो (इनकंपिटेंट ऑस-सर्विक्स) तो 3 से 6 महीने के दौरान सेक्स करना पूरी तरह वर्जित है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों स्थितियों के बारे में गायनी डॉक्टर जरूर बता देते हैं क्योंकि ये सामान्य स्थिति नहीं हैं। ...कि आखिरी 3 महीन (6 से 9 महीने) के दौरान ऊपर की दोनों स्थितियां वाले भी सेक्स कर सकते हैं। आखिरी 3 महीने में सेक्स के दौरान ध्यान रखना है कि पुरुष का वजन गर्भ में पल रहे बच्चे पर सीधे न पड़े। इसलिए पोजिशन बदलकर सेक्स करें। वीर्य स्खलन से महिला या गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई खतरा नहीं होता। नोट: 1. प्रेग्नेंट महिला के साथ सेक्स में इस बात का ख्याल रखें कि महिला को ब्लीडिंग या एंग्जायटी न हो। अगर ये लक्षण हैं तो सेक्स न करें। 2. अगर डॉक्टर ने किसी भी कारण से सेक्स करने से मनाही की हो तो किसी दूसरे तरीके (मैस्टरबेशन) से भी चरमसीमा पर पहुंचने की कोशिश न करें क्योंकि दूसरे तरीके से सेक्स करने से भी सामान्य सेक्स की तुलना में गर्भाशय में सिकुड़न ज्यादा होता है। आपका भी कोई सवाल है? हमें हिंदी या अंग्रेजी में सवाल भेजें पर।
https://ift.tt/3iVK4Nz
https://ift.tt/2M1i9zz
Comments
Post a Comment