क्लाइमैक्स पर पहुंचने के बाद लगता है कि वीर्य बाहर आ रहा है, लेकिन उस वक्त नहीं निकलता; क्या करूं?

क्लाइमैक्स पर पहुंचने के बाद लगता है कि वीर्य बाहर आ रहा है, लेकिन उस वक्त नहीं निकलता; क्या करूं?
सवाल: 31 साल का हूं। कुछ दिनों से के दौरान क्लाइमैक्स पर पहुंचने के बाद ऐसा महसूस होता है कि प्राइवेट पार्ट से बाहर आ रहा है, लेकिन वह उस वक्त नहीं निकलता। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। लेकिन जब प्राइवेट पार्ट बाहर आता है तो सख्ती कम होने पर कुछ मिनटों बाद निकलता है। क्या उपाय है? जवाब: आपकी सेक्स की इच्छा बरकरार है। प्राइवेट पार्ट में सही उत्तेजना भी आती है। प्रवेश भी ठीक से होता है। इतना ही नहीं, क्लाइमैक्स के आनंद की भी अनुभूति होती है। लेकिन सीमन का जो स्खलन होता है, वह फौरन न होकर कुछ समय बाद होता है। ज्यादातर मामलों में इसकी वजह मूत्रमार्ग (यूरेथ्रा) में कुछ गड़बड़ी होती है। कई बार जब किसी को प्रोस्टेट या यूरेथ्रा में तकलीफ होती है, तो इसे जांचने या फिर इलाज करने के लिए इसमें कुछ इंस्ट्रूमेंट डाला जाता है। आहिस्ता-आहिस्ता बाहर आता हैइस डालते वक्त कभी-कभी यह जगह पर चला जाता है। इससे यूरेथ्रा में घाव हो जाता है और वहां कुछ खड्डानुमा (पाउच) जैसा बन जाता है। कई बार यह समस्या चोट लगने से भी पैदा हो जाती है। इस वजह से क्लाइमैक्स के दौरान सीमन सीधे बाहर निकलने के बजाए उस खड्डे में जमा हो जाता है। फिर कुछ समय के बाद सीमन आहिस्ता-आहिस्ता बाहर आता है। यूरॉलजिस्ट से सलाह लेंयह समस्या है या नहीं, इसे जांचने के लिए यूरेथ्रा में डाई (एक तरह का रंग) डालकर एक्सरे किया जाता है। इसे Ascending Urethrography जांच कहते हैं। अगर इस तरह की जांच आपको करानी है तो इसके लिए आप किसी यूरॉलजिस्ट से सलाह ले सकते हैं। इस समस्या की वजह से आपकी कामेच्छा और कामशक्ति पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। आपका भी कोई सवाल है? हमें हिंदी या अंग्रेजी में सवाल भेजें पर।

https://ift.tt/3caw9l4
https://ift.tt/3c9zz7F

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?