सेक्स के दौरान मेरे दोनों पांव जुड़ जाते हैं और पति अपना Penis प्रवेश नहीं करा पाते; क्या करूं?

सेक्स के दौरान मेरे दोनों पांव जुड़ जाते हैं और पति अपना Penis प्रवेश नहीं करा पाते; क्या करूं?
सवाल : शादी के 8 साल बाद भी हमारे बीच सेक्स नहीं हो पाया है। मेरे पति की इच्छा होती है और लिंग में तनाव भी आता है, लेकिन जब भी वह सेक्स करने की कोशिश करते हैं, न जाने मुझे क्या हो जाता है कि सेक्स करने की इच्छा होते हुए भी मेरे दोनों पांव जुड़ जाते हैं और हम इंटरकोर्स नहीं कर पाते। क्या करूं? जवाब : अक्सर यह दिक्कत मानसिक होती है, शारीरिक नहीं। इसे मेडिकल की भाषा में () कहते हैं। इसमें स्त्री की कामेच्छा वैसी ही रहती है, प्राइवेट पार्ट में गीलापन भी सही तरीके से आता है और चरमसीमा का अहसास भी बिल्कुल नॉर्मल रहता है। दिक्कत सिर्फ यह आती है कि सेक्स का प्रयास या उसकी संभावना का अहसास होता है, तो प्राइवेट पार्ट के बाहरी एक तिहाई भाग में जबर्दस्त सिकुड़न होने लगती है और इसमें पुरुष के प्राइवेट पार्ट का प्रवेश नामुमकिन हो जाता है। अपने-आप जुड़ जाते हैं पैर इसकी जड़ में खौफ या बचपन में पहली रात के बारे में सुनी हुई डरावनी बातें (कि बेहद खून निकलता है, कि दर्द बहुत ज्यादा होता है आदि) होती हैं। इनसे चिंता बनी रहती है और यही चिंता सेक्स के प्रयास या उसके होने के आभास के दौरान दिमाग पर छा जाती है और दोनों पांव अपने-आप जुड़ जाते हैं और सेक्स नहीं हो पाता। मन से निकाल दें डरइसे न तो दवाओं से ठीक किया जा सकता है और न ही सर्जरी से। इसका इलाज केवल सपोर्टिव साइकोथेरपी और बर्ताव में बदलाव से आसानी से हो सकता है, जिसमें वजाइनल डायलेटर का इस्तेमाल किया जाता है। छोटा-बड़ा होने की क्षमताआपको यह बात साफ जान लेनी चाहिए कि स्त्री का प्राइवेट पार्ट एक लचीला (इलैस्टिक) अंग होता है। इसीलिए जब बच्चा पैदा होता है, तो वह अपने-आप उसके शरीर के आकार जितना फैल जाता है। कहने का मतलब यह है कि प्राइवेट पार्ट जरूरत के मुताबिक छोटा-बड़ा होने की क्षमता रखता है। इसलिए डर की बात आपको मन से निकाल देनी चाहिए। नोट: अगर आपके मन में भी कोई सवाल है, तो अपना सवाल पर भेज सकते हैं।

https://ift.tt/3c3uuOu
https://ift.tt/3iCLj3U

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?