शादी के बाद ऐसे समझें पार्टनर के रोमांटिक इशारे, 5 कपल्स ने शेयर किए एक्सपीरिएंस
शादी के बाद ऐसे समझें पार्टनर के रोमांटिक इशारे, 5 कपल्स ने शेयर किए एक्सपीरिएंस
https://ift.tt/3kmUg3F
https://ift.tt/3lJnOYM
तुम्हारे दामन में सिमटने की ख़्वाहिश में रात का इंतजार करते हैं हम... मखमली रातों के आगोश में अपने अरमानों को जगाएं हम... ख्वाहिश सुनकर हमारी बुझते चराग़ भी जल उठते हैं दोबारा... शमा को छूने की हसरत में कहते हैं दिल हो गया तुम्हारा... बात जब प्यार-मुहब्बत की होती है, तो माहौल रूमानी हो ही जाता है, लेकिन शादी के बाद अपने रिश्ते में इस रोमांस को बरकरार रखने का जज्बा हो तो एक-दूसरे के इशारे समझ लेना, कोई ज्यादा मुश्किल नहीं होता। इस आर्टिकल में ऐसे ही पांच कपल्स के एक्सपीरिएंस शेयर किए गए हैं, जब वे अपने पार्टनर के अंदाज से ही समझ लेते हैं कि कुछ शरारत करने का, प्यार में डूब जाने का मन हो रहा है। माहौल में भर देती है रूमानियत"मुझे अपनी वाइफ की सबसे स्पेशल बात यह लगती है कि वह घर के माहौल को ऐसा बना देती है कि मेरा मूड भी उसी रंग में रंगता चला जाता है, जिसकी खुमारी सारे तन-मन पर छा जाती है। कमरे में भीनी-भीनी खुशबू हो, धीमा-धीमा बजता रोमानी संगीत हो, थोड़ा-सा उजाला हो और थोड़ा-सा अंधेरा हो, तो उस समय दिल के जज़्बात के इज़हार को नकारना मुश्किल हो जाता है। प्यार एक अलग ही दुनिया में ले जाता है, लेकिन उस दुनिया के रास्ते अपने जाने-पहचाने रास्तों से होकर ही जाते हैं। जिस दिन मैं ऑफिस से देर रात को घर लौटता हूं या स्पेशल दिन हो, मेरी वाइफ मुझे प्यार करने के लिए ऐसे ही ट्रिक्स आजमाती है और मुझे स्पेशल ट्रीट देती है। इसलिए शादी के आठ साल बाद भी हमारे प्यार की खुशबू ब्रांड न्यू मैरिज की तरह अभी भी जवां है।" नील, 34 वर्ष डार्क चॉकलेट या आइसक्रीम से भी बढ़ाया जा सकता है मुहब्बत का ज़ायका "मेरे पति को मीठा खाना बहुत पसंद है, लेकिन जब जिस दिन वे मिठाई की बजाय डार्क चॉकलेट या चॉकलेट आइसक्रीम लाकर मुझे गहरी नजरों से देखते हुए मुस्कुराते हुए मेरे हाथों में पकड़ा देते हैं, तो मैं समझ जाती हूं कि जनाब का मूड क्या है और वाकई उस दिन मेरी खैर नहीं होती। फिर उस रात एक-दूजे में खोकर हम अपने प्यार को बढ़ाने के लिए हर वह तरीका अपनाते हैं, जो इस सफर की खूबसूरती को बढ़ा दे। आखिरकार एक-दूसरे के होंठों से लिपटी चॉकलेट या चॉकलेट आइसक्रीम की कीमत उन उन्माद भरे लम्हों के मुकाबले ज़्यादा तो नहीं होती, जो आपके जीवनसाथी की यादों में देर तक ज़ायका भर कर रखती है।" विशाखा, 28 वर्ष गहरी निगाहों से देखते हुए चाय का कप थमाना भी बेहद होता है खास "मेरी पत्नी जब रोमांटिक मूड में आती है, तो अपने बालों का जूड़ा कुछ इस तरह से बांधती है कि वे बार-बार खुलकर उसके कंधों पर बिखरने लगते हैं। कुछ हल्का-हल्का गुनगुनाने भी लगती है। बिना मांगे ही चाय बना लाती है और मेरी ओर कुछ इस तरह से देखते हुए कप को कुछ इस ढंग से पकड़ाती है कि उसके दिल की बात समझना मेरे लिए ज़रा भी मुश्किल नहीं रह जाता। स्पर्श बहुत मायने रखता है इन लम्हों में, क्योंकि "मुझे तुमसे प्यार है" ये सिर्फ़ ज़बान से ही नहीं कहा जाता।" रतनसेन, 28 वर्ष मैं अपने पति के लिए हूं क्रेजी "जिस दिन मुझे ऑफिस से घर लौटने में देर हो जाती है, उस दिन मेरे पति ही डिनर तैयार कर लेते हैं। फिर डायनिंग टेबल को फूलों से और कैंडल से सजाकर मुझे कैंडल लाइट डिनर का ट्रीट देते हैं। वे हमारे बेडरूम को भी भीनी-भीनी खुशबू से महका कर रखते हैं। हालांकि इससे पहले वे दोनों बच्चों को खिला-पिला कर सुलाने को तैयार कर देते हैं। मुझे उनकी इस अदा पर बहुत प्यार आता है, चाहे मैं जितनी भी थकी हुई हूं, यह सब देखकर मेरी सारी थकान छूमंतर हो जाती है। फिर वो रात हमारी सबसे हसीन रातों में से एक होती है। प्यार-भरे पलों में किसी को कैसे लुभाया जा सकता है, इसका कोई सेट पैरामीटर नहीं होता। प्यार के जज़्बात का इज़हार करना भी सभी के लिए अलग-अलग तरीके का होता है। इसलिए सच कहूं, तो मैं अपने पति के लिए क्रेजी हूं।" निधि, 31 वर्ष कई बार पेट से होकर भी जाता है दिल का रास्ता ''मेरे पति खाने के बहुत शौकीन हैं। उन्हें बिरयानी खाना बहुत पसंद है। लेकिन जिस दिन वे मुझे ऑफिस के लिए घर से निकलते समय कहते हैं कि हो सके तो आज रात में गुलाबजामुन बना लेना। तो मैं समझ जाती हूं कि आज जनाब का मूड कुछ ज्यादा ही रोमांटिक है। प्यार भरे ये रिश्ते चाहे नए बने हों या पुराने हों, एक दूसरे के इशारों को समझना बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी होता है। ज़रूरत बस थोड़े से जतन की होती है। मायने सिर्फ़ एक-दूसरे में समा जाने के ही खास नहीं होते,खासतौर पर जब बात मैरिड कपल्स की हो तो इसकी अहमियत और बढ़ जाती है, क्योंकि समय के साथ बहुत से कपल्स की लव-लाइफ थोड़ी फीकी पड़ जाती है।" अमिता, 31 वर्ष
https://ift.tt/3kmUg3F
https://ift.tt/3lJnOYM
Comments
Post a Comment