5 टिप्स अपनाकर अपनी सुहागरात को बनाएं कुछ इस तरह खास
5 टिप्स अपनाकर अपनी सुहागरात को बनाएं कुछ इस तरह खास
https://ift.tt/3nXLg7r
https://ift.tt/2ZnCG7P
शादी के बाद फर्स्ट नाइट के बारे में सोचकर सभी न्यूली मैरिड कपल्स हमेशा उत्साहित होने के साथ रोमांचित और नर्वस भी रहते हैं। खासतौर से फर्स्ट नाइट की रात एक ऐसा पल होता है, जो उन लोगों के लिए और भी ज्यादा चैलेंजिंग वाली होती है, जिनके लिए पहली बार सेक्स का अनुभव होने वाला होता है। ऐसे में यहां दिए गए 5 टिप्स पर सेक्स को यादगार और शानदार बनाने में काम आ सकते हैं। जल्दबाजी ठीक नहीं सुहागरात के दिन सेक्स को लेकर जल्दबाजी करना ठीक नहीं है। आप चाहे अपनी फर्स्ट नाइट के लिए कितने भी उत्साहित क्यों न हों, लेकिन अपने पार्टनर की भावनाओं और उसके कंफर्टेबल होने का ध्यान रखें। ध्यान रहे कि सेक्स हमेशा आपसी सहमति से करना चाहिए। दोनों पार्टनर की फीलिंग्स शामिल होंगी तो यह एक्सपीरियंस खूबसूरत बन जाएगा। सेक्स केवल एक-दूसरे की शारीरिक जरूरतों को पूरा करना नहीं होता, बल्कि एक-दूसरे के साथ इमोशनली अटैच्ड होना भी होता है। अगर आप एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए रिश्ते में आगे बढ़ते हैं, तो इससे आपके संबंध और भी मजबूत होते हैं। कंडोम का इस्तेमाल करेंसुहागरात के नाम से बहुत सारी युवतियां घबराई रहती हैं।। ऐसी स्थिति में सेक्स के दौरान उनकी वजाइना में ड्राईनेस पैदा हो सकती है। जबकि सेक्स के लिए वजाइना में चिकनाई का होना बहुत जरूरी है। अगर आपकी पत्नी के साथ भी ऐसी कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो सेक्स करने के लिए लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें। साथ ही अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए सेफ सेक्स करें और इसके लिए कंडोम का इस्तेमाल करें। इससे आपका पहला सेक्सुअल एक्सपीरियंस आपके और आपके पार्टनर दोनों के लिए अच्छा रहेगा। वर्जिनिटी के बारे में बात न करेंशादी से पहले सेक्स करना या नहीं करना एक निजी फैसला होता है। ऐसे में अपने पार्टनर के चरित्र का आकलन इस आधार पर न करें। अपने लाइफ के इस यादगार पल को इंजॉय करें और अपने पहले सेक्स मोमेंट को खास बनाने पर ध्यान दें। अपने नए जीवन की शुरुआत व्यापक सोच और खुली विचारधारा के साथ करें।
https://ift.tt/3nXLg7r
https://ift.tt/2ZnCG7P
Comments
Post a Comment