फर्स्ट नाइट को मुझे सेक्स से संबंधित क्या एहतियात बरतने चाहिए?
फर्स्ट नाइट को मुझे सेक्स से संबंधित क्या एहतियात बरतने चाहिए?
https://ift.tt/2ZM7AqG
https://ift.tt/2ZHa9Kt
डॉ. अशोक गुप्ता, एक्सपर्ट, चांदनी चौक, नई दिल्ली। सवाल: मैं एक 27 वर्षीय युवक हूं। नवंबर में मेरी शादी होनेवाली है। मैंने अभी तक किसी लड़की के साथ सेक्स नहीं किया है। इसलिए थोड़ा चिंतित हूं कि शादी के बाद फर्स्ट नाइट (सुहागरात) को मैं अपनी पत्नी के साथ किस तरह से पेश आऊं। चूंकि घर में मैं ही इकलौता बेटा हूं, तो इस मामले में गाइड करनेवाला भी कोई नहीं है। दोस्तों से कहा था तो उन्होंने ऐसे सुझाव दिए कि उन पर अमल करना सही नहीं है। इस बात को लेकर थोड़ा टेंशन में हूं। कृपया मुझे बताएं कि फर्स्ट नाइट को मुझे अपनी पत्नी के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए और सेक्स से संबंधित क्या-क्या प्रीकॉशन्स अपनाने चाहिए। जवाब: आपने बहुत अच्छा सवाल किया है और मैं भी पूरी ईमानदारी से आपको इस बारे में बताना चाहूंगा। सबसे पहले तो आपके लिए कुछ व्यावहारिक बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। * सेक्स संबंधों के दौरान कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें। क्योंकि कोई भी लड़की पहली बार में प्रेग्नेंट होना नहीं चाहती। यह पुरुष की जिम्मेदारी है कि वह अपनी दुल्हन की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सुरक्षित सेक्स संबंध बनाए। कंडोम के इस्तेमाल से अनचाही प्रेग्नेंसी और किसी भी प्रकार के यौन संक्रमण से बचा जा सकता है। * दोस्तों के प्रेशर में आकर शादी की पहली रात में अल्कोहल का सेवन न करें, ताकि लाइफ पार्टनर के साथ नए जीवन की शुरुआत पूरे होशोहवास के साथ हो। याद रखें, आपकी इस हरकत से आपका पार्टनर हर्ट भी हो सकता है। * पहली बार में सेक्स संबंधों से संतुष्टि न मिले तो दुखी न हों। जरूरी नहीं है कि पहली बार का सहवास संतोषजनक हो। सेक्स क्रिया तभी आनंद देती है, जब दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे के साथ सुरक्षित और कंफर्टेबल होते हैं। इसलिए पहली बार सफल न होने पर मन में कोई हीनभावना या अपराधबोध न पालें। यह सिर्फ एक शुरुआत है। * पहली बार एक कमरे में पार्टनर का साथ रोमांचित करता है, मगर ऐसे में थोड़ा धैर्य रखना भी जरूरी है। इंटीमेट संबंधों का पहला अहसास हेल्दी और पॉजिटिव होना चाहिए। यदि नई दुल्हन सेक्स के लिए तैयार नहीं है, तो उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव न डालें या उसके इनकार पर नाराजगी का भाव न जाहिर करें। दबाव में बनाए गए संबंध से दोनों ही नाखुश रहेंगे। प्यार का पहला अहसास अच्छे मन से खुशनुमा माहौल में पनपना चाहिए। * हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। सेक्स संबंधों के लिए यह बहुत जरूरी होता है। कोशिश करें कि इस रात को रोमांस के लिए ही सुरक्षित रखें। सेक्स संबंधों को अपने बीच उसी तरह आने दें, जैसे कोई मधुर संगीत धीमे-धीमे कानों में घुलता है। एक दूसरे के प्रति प्यार होगा, तभी सेक्स संबंध भी बनेंगे।
https://ift.tt/2ZM7AqG
https://ift.tt/2ZHa9Kt
Comments
Post a Comment