गर्भाशय कमजोर होने से प्रेग्नेंसी में समस्या हो रही है, क्या करूं?
गर्भाशय कमजोर होने से प्रेग्नेंसी में समस्या हो रही है, क्या करूं?
https://ift.tt/39kfdWG
https://ift.tt/39hwNux
डॉ. चारु पंत स्त्री रोग विशेषज्ञ, निदान क्लीनिक, लक्ष्मी नगर,नई दिल्ली। सवाल: मैं एक 29 वर्षीय वर्किंग वीमेन हूं। मेरी शादी को साढ़े तीन साल हो चुके हैं। मैं पिछले डेढ़ साल से कंसीव करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन कंसीव नहीं कर पा रही। डॉक्टर से चेकअप करवाने पर पता चला कि मेरा कमजोर है, जिसके कारण मुझे गर्भधारण करने में समस्या आ रही है। यह सुनने के बाद मैं बहुत टेंशन में हूं कि क्या मैं मां बन पाऊंगी या नहीं। कृपया मेरी समस्या का समाधान करें और बताएं कि मैं मां तो बन सकती हूं ना? जवाब: सबसे पहली बात तो यह है कि आप ज्यादा टेंशन न लें। हर समस्या का समाधान भी होता है। आप लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहें और अपना इलाज करवाती रहें, यह बहुत जरूरी है। बहुत जरूरी है गर्भाशय को मजबूत बनाना
- अक्सर यह देखा गया है कि जिन महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानी आ रही है, उन्हें अंदाजा भी नहीं होता कि उनके यूटरस यानी बच्चेदानी में कमजोरी है। महिलाओं के शरीर में गर्भाशय की मांसपेशियां सबसे ज्यादा मजबूत होती हैं, लेकिन हमारे गलत खानपान, अव्यवस्थित जीवनशैली, पोषण की कमी और खराब आदतें गर्भाशय को कमजोर बना देती हैं। गर्भधारण करने के लिए महिलाओं में ओवुलेशन, समय पर एग बनना और पीरियड सायकल का नियमित होना जरूरी है।
- कमजोर गर्भाशय से हिस्टेरेक्टॉमी और सी सेक्शन का खतरा बढ़ता है। इसलिए गर्भाशय की मजबूती आपके संपूर्ण स्वास्थ्य, प्रजनन क्षमता और लंबी उम्र के लिए बहुत जरूरी है। गर्भाशय का मुख्य कार्य निषेचित डिंब का पोषण करना है। एक बार जब निषेचित डिंब को एंडोमेट्रियम में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है,तो यह गर्भाशय की ब्लड वेसेल्स से पोषण प्राप्त करता है और इसके बाद एक भ्रूण बनता है। इस दौरान कई चीजें गर्भाशय के ठीक से काम नहीं करने का कारण बन सकती हैं- जैसे- अनियमित पीरियड, गर्भाशय फाइब्रॉइड। प्रजनन अंगों को मजबूत बनाने के लिए गर्भाशय को मजबूत रखने की बहुत जरूरत होती है।
https://ift.tt/39kfdWG
https://ift.tt/39hwNux
Comments
Post a Comment