दवा के साइड इफेक्ट से प्री-इजैक्युलेशन की समस्या हो गई है, क्या करूं?

दवा के साइड इफेक्ट से प्री-इजैक्युलेशन की समस्या हो गई है, क्या करूं?
डॉ. अशोक गुप्ता, सेक्स एक्सपर्ट, चांदनी चौक, नई दिल्ली। सवाल: मेरी उम्र 35 वर्ष है। मुझे ब्लड प्रेशर की शिकायत है और इसकी दवा ले रहा हूं। इसके अलावा कुछ सेक्स संबंधी समस्याएं थीं। डॉक्टर से परामर्श करने पर उन्होंने मुझे डिपोकिंजटीन-30 एमजी लेने को कहा। मैंने यह दवा ली, मगर इससे सिर भारी रहने लगा। कई बार चलते हुए सांस फूलने लगती है। मैं की समस्या से जूझ रहा हूं। कृपया बताएं कि सांस फूलना या सिर दर्द रहना दवा का साइड इफ़ेक्ट है या फिर इसकी कोई दूसरी वजह हो सकती है? जवाब: ऐसा लगता है कि आपको डिपोकिंजटीन-30 एमजी के कुछ साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं, जो आमतौर पर नहीं होते। आप इस दवा को लेना बंद कर दें और यदि सिगरेट या अल्कोहल का सेवन करते हैं, तो तुरंत बंद कर दें। ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने की कोशिश करें, ज्यादा टेंशन न लें। इंट्रप्शन थेरेपी की मदद लेंसेक्स संबंधों के दौरान 'इंट्रप्शन' थेरेपी शुरू करें। जैसे ही इजैक्युलेशन होने को हो, आप तुरंत अपने प्राइवेट पार्ट पर अंगूठे से प्रेशर डालें। इसके अलावा इजैक्युलेशन से ठीक पहले स्क्रोटम (अंडकोश) पर भी तेज चिकोटी काटें। इससे इजैक्युलेशन कुछ समय के लिए टल जाता है। थोड़ा समय लगेगा। लेकिन लगातार ऐसा करते रहने से कुछ समय बाद आपका इजैक्युलेशन टाइम ठीक हो जाएगा। आमतौर पर इस प्रक्रिया से लोगों को लाभ होते देखा गया है।

https://ift.tt/3F2bjk0
https://ift.tt/3m3iDTM

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?