काम में बिजी पति को सेक्स के लिए इन 9 तरीकों से उकसाएं

काम में बिजी पति को सेक्स के लिए इन 9 तरीकों से उकसाएं
वैश्विक महामारी कोरोना (COVID 19) के बाद वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के कल्चर ने लाइफस्टाइल को बहुत हद तक बदलकर रख दिया है। जहां पहले ऑफिस में 9 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती थी, वर्क फ्रॉम होम में काम करने का कोई निश्चित टाइम नहीं रह गया है और कार्यावधि का समय भी 9 से 15-16 घंटे हो गया है। इसका असर दाम्पत्य जीवन पर भी पड़ा है, जब घर में रहते हुए भी पति-पत्नी के पास अपने रिश्तों की खुशबू को बनाये रखने के लिए समय नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में आपके वैवाहिक जीवन की गर्माहट बनी रहे, इसके लिए प्रत्येक पत्नियों को ही कदम उठाने पड़ेंगे। क्योंकि एक स्त्री ही अपने परिवार की महत्वपूर्ण धुरी होती है। तो जानिए कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में, जिनसे आप इशारों-ही-इशारों में उन्हें बेचैन कर सकती हैं और अपनी सेक्सुअल लाइफ को रोमांटिक और रोमांचक बना सकती हैं...

वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कल्चर में बिजी पतिको सेक्स के लिए तैयार करने के लिए अपनाएं ये कुछ रोमांटिक कर देनेवाले सेक्स में गोते लगाने को तैयार होने के तरीके।


काम में बिजी पति को सेक्स के लिए इन 9 तरीकों से उकसाएं

वैश्विक महामारी कोरोना (COVID 19) के बाद वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के कल्चर ने लाइफस्टाइल को बहुत हद तक बदलकर रख दिया है। जहां पहले ऑफिस में 9 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती थी, वर्क फ्रॉम होम में काम करने का कोई निश्चित टाइम नहीं रह गया है और कार्यावधि का समय भी 9 से 15-16 घंटे हो गया है। इसका असर दाम्पत्य जीवन पर भी पड़ा है, जब घर में रहते हुए भी पति-पत्नी के पास अपने रिश्तों की खुशबू को बनाये रखने के लिए समय नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में आपके वैवाहिक जीवन की गर्माहट बनी रहे, इसके लिए प्रत्येक पत्नियों को ही कदम उठाने पड़ेंगे। क्योंकि एक स्त्री ही अपने परिवार की महत्वपूर्ण धुरी होती है। तो जानिए कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में, जिनसे आप इशारों-ही-इशारों में उन्हें बेचैन कर सकती हैं और अपनी सेक्सुअल लाइफ को रोमांटिक और रोमांचक बना सकती हैं...



​उनके कान में फूंकें और बाइट करें
​उनके कान में फूंकें और बाइट करें

किसी भी स्त्री और पुरुष के कान बहुत ही संवेदनशील पार्ट होते हैं। इसलिए जब पति को उत्तेजित करना हो तो धीरे से उनके कानों में मुंह से गर्म हवा छोड़ें, धीमे से फुसफुसाएं और उनकी इच्छा को जगाने के लिए कान के किनारों को आहिस्ता-आहिस्ता हल्के से दांतों से काटना शुरू कर दीजिए। फिर देखिए, वह कैसे बेताब होते हैं।

(फोटो साभार: istockbygettyimage)



​हाथों को थामकर हाथों में उत्तेजना बढ़ाएं
​हाथों को थामकर हाथों में उत्तेजना बढ़ाएं

हमारी हथेलियों में कई प्रेशर पॉइंट्स होते हैं, जिन्हें दबाने से आनंद मिलता है। हमारे शरीर के सबसे संवेदनशील अंगों में फिंगरटिप्स भी शामिल हैं, लेकिन कामोत्तेजना बढ़ाने वाले इस अंग के क्रियाकलापों की जानकारी के अभाव में अधिकांश कपल्स सेक्स का भरपूर मजा उठाने से चूक जाते हैं। आप ऐसी ग़लती न करें, तो आपको बताते हैं तरीका, प्यार से अपने पार्टनर का हाथ अपने हाथों में थामें, उसकी उंगलियों में अपनी उंगलियां फसाएं और धीरे-धीरे रगड़ें। फिर देखियेगा इससे उत्तेजना तो बढ़ेगी ही, साथ ही पार्टनर को आपके प्यार की गहराई का भी एहसास होगा और वह खुद ही आपके साथ प्यार के समंदर में गोते खाने के लिए तैयार हो उठेंगे।

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के 5 रोमांटिक झूठ, जिन्हें अक्सर माना जाता है सच



​उनके चेस्ट और वेस्ट को टच करके उकसाएं
​उनके चेस्ट और वेस्ट को टच करके उकसाएं

पुरुषों को अपनी पार्टनर से टच किया जाना अच्छा लगता है। पुरुषों के चेस्ट और वेस्ट, इन दोनों संवेदनशील और कामोत्तेजक अंगों की जानकारी बहुत कम लोगों को होती है। दरअसल, बॉडी के इन जगहों पर कुछ भी हरकत करने से तुरंत दिमाग़ तक संदेश पहुंचता है। इस हिस्से पर चेहरे या हाथों से रगड़ने पर कामोत्तेजना पैदा होती है। अगर आपको यक़ीन नहीं हो रहा, तो ज़रा अपने पार्टनर के शर्ट के बटन खोलकर धीमे से अपने नाखून उनके सीने और कमर के घुमावों पर दौड़ाइए और जादू देखिए। आप देखेंगी कि उनके रोएं खड़े हो जाएंगे।

Sex Yoga: सेक्स पावर बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट हैं 6 योगासन



​मसाज करके जगाएं पति के जज्बात
​मसाज करके जगाएं पति के जज्बात

कई बार आपने सेक्स के दौरान या खेल-खेल में अपने पार्टनर की मसाज की होगी। क्या आपको पता है कि मसाज करने से न सिर्फ तनाव दूर होता है, इससे मूड भी फ्रेश होता है, बॉडी रिलैक्स महसूस करती है, साथ ही सेक्‍स क्षमता भी बढ़ती है और कामोत्तेजना को जगाने में भी यह कारगर होता है। तो जब आपके पतिदेव अपने काम के सिलसिले में लैपटॉप पर उलझे पड़े हो तो उन्हें मसाज के बहाने आप हल्के हाथों से उनके कमर की मसाज देकर सेक्‍स के लिए तैयार कर सकती हैं।

सेक्स में अहम भूमिका निभाते हैं स्त्रियों के ये 7 यौनांग



​गले लगाकर उत्तेजित करना भी है बेहतर
​गले लगाकर उत्तेजित करना भी है बेहतर

आप अक्‍सर अपने पार्टनर को गले लगाते होंगे, लेकिन एक रिसर्च के अनुसार, 20 सेकंड तक लगातार पार्टनर को गले लगाने से न सिर्फ उनकी आपसी बॉन्डिंग बनती है बल्कि उनमें सेक्‍सुअल फीलिंग भी बढ़ती है। खासतौर पर महिलाओं द्वारा पुरुषों को किस करने, टच करने और गले लगाने से कामेच्छा बढ़ जाती है। तो फिर एकबार और आजमाइए यह तरीका, जब डूबने-उतरने की इच्छा हो प्यार के जादुई भंवर में।

लो जी! अब सेक्स लाइफ को मदहोश बनाने के लिए आ गया स्पेशल 'लव फर्नीचर'



​पीठ पर करें चुम्बन की बरसात
​पीठ पर करें चुम्बन की बरसात

जी हां, हम बात कर रहे हैं लोअर बैक के बीच के हिस्से की, यह एरिया बहुत संवेदनशील होता है। यहां चुंबन करने से स्त्री हो या पुरुष, दोनों ही न स़िर्फ उत्तेजित होते हैं, बल्कि उनका तनाव भी कम होता है। अपनी लव लाइफ़ को रोमांचक बनाने के लिए और सेक्स का पूरा आनंद लेने के लिए काम में बिजी अपने पार्टनर के पीठ पर चेहरा रखकर ज़ोर से रगड़ें और फिर देखिये कि कैसे वो आपके बाहों में आने के लिए बेकरार हो जाते हैं।

अंधेरे में इसलिए सेक्स करना पसंद करते हैं पुरुष, वजह है बड़ी खास



​उनके गले पर किस करें
​उनके गले पर किस करें

बॉडी के सेंसिटिव एरिया में गला भी शामिल है। काम में व्यस्त अपने पार्टनर के गले पर धीमे से काटकर उन्हें उकसाएं या गले पर किस करके इशारों ही इशारों में अपने दिल के अरमान उन्हें समझा सकती हैं। फिर देखिएगा, वह किस तरह आहें भरते हुए बिस्तर पर आने को दौड़ लगाते हैं।



​जांघों के अंदरूनी हिस्से को सहलाते हुए उन्हें करें तैयार
​जांघों के अंदरूनी हिस्से को सहलाते हुए उन्हें करें तैयार

आपको शायद इस बात का अंदाज़ा भी नहीं होगा कि पुरुषों के शरीर का ये हिस्सा कितना सेंसिटिव होता है। जांघों का अंदरूनी हिस्सा बेहद संवेदनशील होता है। जांघ के अंदरूनी हिस्से में कई नर्व एंडिंग्स होती हैं, जो इसे सेंसिटिव बनाती हैं। इतना महत्वपूर्ण होते हुए भी सेक्स के दौरान शरीर के इस हिस्से पर खास ध्यान नहीं दिया जाता। जबकि यहां प्यार से छूने, सहलाने या किस करने से पुरुषों की उत्तेजना बढ़ जाती है और वे सेक्स को ज़्यादा एन्जॉय करते हैं। ज़रा ख़ुद ही ट्राई करके देखिए। वह कैसे आहें भरने लग जाते हैं।



​खुद को टच करके रिझाइए
​खुद को टच करके रिझाइए

यह हकीकत है कि जब महिलाएं अपने दिल की बातों को खुलकर पुरुषों के सामने रखती हैं, तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। जब बात उन खास पलों की हो और उनमें कुछ और सेक्सी रंग भरना हो तो, सबसे अच्छा और कारगर तरीका है आप उन्हें उत्तेजित करने के लिए स्वयं को अत्यंत हॉट कपड़ों में या बिना कपड़ों के उनके सामने जाएं और अपने अंगों को उन्हें धीरे-धीरे टच करवाती रहें। यह उन्हें उत्तेजित करने में प्रमुख रोल निभाता है। पुरुषों को यह बात बेहद एक्साइटिंग लगती है कि उनकी लेडी लव उनके सामने इस तरह से अदाएं दिखाते हुए उन्हें उकसा रही है। इससे प्यार का माहौल और भी रंगीन हो जाता है। यह हरकत पुरुषों को बहुत भाती है और पार्टनर का प्यार भरा स्पर्श पाकर वे तुरंत कामुक हो जाते हैं। ख़ुद ही ट्राई करके देखिए।

(फोटो साभार: istockbygettyimage)




https://ift.tt/3tZl7F7
https://ift.tt/2QKfAUA

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?