मैस्टरबेशन से प्राइवेट पार्ट टेढ़ा हो गया है, क्या शादी के बाद पत्नी को संतुष्ट कर पाऊंगा?

मैस्टरबेशन से प्राइवेट पार्ट टेढ़ा हो गया है, क्या शादी के बाद पत्नी को संतुष्ट कर पाऊंगा?
डॉ. प्रकाश कोठारी सवाल: 24 बरस का हूं। कभी लड़की के साथ (Sex) नहीं किया है, लेकिन 2-3 हफ्तों में एक बार () कर लेता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैस्टरबेशन की वजह से मेरा टेढ़ा हो गया है। क्या शादी के बाद मैं अपनी पत्नी को शारीरिक रूप से संतुष्टि प्रदान कर पाऊंगा? जवाब: मैस्टरबेशन (Masturbation) एक सामान्य प्रक्रिया है। सहवास के दौरान जो काम पुरुष का प्राइवेट पार्ट महिला के प्राइवेट पार्ट में करता है, मैस्टरबेशन के दौरान वही काम पुरुष अपनी मुट्ठी में करता है। इसे बेहतर तरीके से इस तरह समझ सकते हैं कि अगर किसी को हिंदी आती है तो वह मराठी भी आसानी से सीख लेगा क्योंकि दोनों भाषाओं का व्याकरण एक ही है। इसी तरह मैस्टरबेशन और सहवास का व्याकरण भी एक ही है। यहां इस बात को भी ध्यान में रखें कि इसमें कम या ज्यादा वाली कोई चीज नहीं होती। 90 डिग्री का कोण नहीं बनाताकुछ लोगों के दिमाग में यह भ्रम होता है कि ज्यादा मैस्टरबेशन की वजह से उनका प्राइवेट पार्ट कुछ टेढ़ा हो गया है। इस वजह से सहवास में परेशानी हो सकती है। यहां मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने अब तक 50 हजार से ज्यादा मरीजों से बात की है और उनकी समस्याएं सुनी हैं। किसी भी पुरुष का प्राइवेट पार्ट जब उत्तेजित अवस्था में हो और उसमें पर्याप्त तनाव आ चुका हो तो वह कभी भी 90 डिग्री का कोण नहीं बनाता यानी बिलकुल सीधा नहीं होता। हर किसी के प्राइवेट पार्ट में थोड़ा टेढ़ापन जरूर होता है। जिस तरह सहवास से टेढ़ापन नहीं आता, उसी तरह मैस्टरबेशन से भी नहीं आता। वैसे भी संतुष्टि दो टांगों के बीच नहीं दो कानों के बीच होती है। नोट: मैस्टरबेशन की वजह से सहवास में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती। यह भी पढ़ें:-

https://ift.tt/3cAy8Pr
https://ift.tt/3rBujxZ

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?