Porn फिल्में देखकर मैस्टरबेशन करने की आदत पड़ गई है, कैसे छुटकारा पाऊं?

Porn फिल्में देखकर मैस्टरबेशन करने की आदत पड़ गई है, कैसे छुटकारा पाऊं?
डॉ. अशोक गुप्ता, सेक्सोलोजिस्ट , चांदनी चौक, नई दिल्ली सवाल: मैं और मेरी पत्नी दोनों कामकाजी हैं। मेरी उम्र 31 वर्ष और मेरी पत्नी की उम्र 28 वर्ष है। काम की व्यस्तता के बीच हमने सप्ताह का एक दिन सेक्स के लिए तय किया है। लेकिन जब एक बार सहवास करने के बाद मैं दोबारा सहवास करना चाहता हूं तो पत्नी मना कर देती है। फिर मुझे पोर्न फिल्में देखकर हस्तमैथुन करना पड़ता है, जिससे मुझे संतुष्टि मिलती है। परंतु मैं अपनी इस आदत से छुटकारा पाना चाहता हूं। मैं जानना चाहता हूं कि क्या मेरी इस आदत से मुझे कोई फिजिकली नुकसान तो नहीं होगा? जवाब: हस्तमैथुन करना हानिकारक है, ऐसा किसी भी मेडिकल बुक, आयुर्वेद के महाग्रंथ चरक संहिता या कामसूत्र में कहीं नहीं लिखा है। हस्तमैथुन यौन अभिव्यक्ति का एक सामान्य हिस्सा है। यह तनाव से राहत दिलाता है और किसी व्यक्ति को यह निर्धारित करने में मदद कर सकता है कि वे यौन रूप से क्या आनंद लेते हैं। तीन तरीके ऐसा अधिकतर होता है कि पुरुष अक्सर सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर को चरम सुख के आधे रास्ते में ही छोड़ देता है, जिसके कारण कई बार साथी पार्टनर सेक्स से विमुख हो जाती है। महर्षि वात्स्यायन ने अपनी पुस्तक कामसूत्र में लिखा है कि यदि पुरुष स्त्री को सामान्य सहवास से संतुष्ट नहीं कर पाता तो उसे तीन तरीकों से उसे संतुष्ट करना चाहिए -- 1. अपरिष्टिकम यानी मुख मैथुन, 2. पाणि मंथन अर्थात हस्तमैथुन, और अपद्रव्य यानी वाइब्रेटर। अगर आपकी पत्नी सामान्य सहवास से चरमसुख पा लेती है, फिर भी आपके साथ दोबारा संबंध बनाने से मना करती है, तो बेहतर होगा कि आप अपनी पत्नी से इस मामले पर खुलकर बात करें। तो वह नुकसानदेह होती है दाम्पत्य जीवन की एक महत्वपूर्ण बुनियाद होती है सेक्स, और इसमें संतुष्टि पाने का अधिकार पति-पत्नी दोनों का होता है। यह सच है कि किसी आदत से पर्सनल और सेक्सुअल लाइफ में प्रॉब्लम हो तो वह नुकसानदेह होती है। लेकिन यह भी सच्चाई है कि अति किसी भी चीज की बुरी होती है। लेकिन आप जो कर रहे हैं, वह समस्या नहीं, समस्या का समाधान है। इसलिए जो कुछ आप कर रहे हैं, करते रहिए। वह गलत नहीं है। यह एक सामान्य अवस्था है। आप सप्ताह में एक बार हस्तमैथुन करते हैं, ठीक है, लेकिन इसे रोजाना की आदत न बनाएं। वैसे भी सेक्स में संतुष्टि पाने के तार हमेशा मन की खुशी से जुड़े होते हैं।

https://ift.tt/3d797KL
https://ift.tt/3rqKgH3

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?