शादी से पहले मेडिकल चेकअप कराने से सेक्सुअल रिलेशन का पता तो नहीं चलेगा?

शादी से पहले मेडिकल चेकअप कराने से सेक्सुअल रिलेशन का पता तो नहीं चलेगा?
डॉ. अनीता सभरवाल स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सभरवाल क्लीनिक, गोविंदपुरी, दिल्ली। सवाल: मैं 25 वर्षीय कामकाजी युवती हूं। मेरी सगाई हो चुकी है। जल्द ही शादी होने वाली है। मैं शादी से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी हूं। अब समस्या यह है कि मेरा मंगेतर विवाह से पहले मेरा मेडिकल चैकअप कराना चाहता है। यदि ऐसा हुआ तो मेरे के बारे में सब जान जाएंगे। जब से उसने यह बात कही है, मेरी रातों की नींद उड़ गई है। बताएं, क्या करूं? जवाब: सबसे पहली बात तो यह है कि क्या आपने अपने मंगेतर से इस बाबत पूछा है कि वह आपका किस प्रकार का मेडिकल चेकअप करवाना चाहता है? यदि आपके मंगेतर विवाह से पहले आपका मेडिकल चेकअप करवाना चाहते हैं तो इसके और भी कई अन्य कारण हो सकते हैं, क्योंकि शादी के बाद एक सेक्सी हेल्थ लाइफ के लिए जरूरी है कि दोनों पार्टनर स्वस्थ हो। शादी के बाद अगर हेल्थ प्रॉब्लम्स सामने आती हैं तो इससे रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में शादी से पहले दोनों ही लोगों के लिए मेडिकल चेकअप करवा लेना सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए सही रहता है। परेशानियों से बचाव
  • इसके लिए ब्लड ग्रुप टेस्ट जरूर करवाना चाहिए, जिससे कि विवाह के बाद बच्चा प्लान करें तो निगेटिव और पॉजिटिव आरएच फैक्टर को ध्यान में रखकर मेडिकल हेल्प लेने में आसानी रहती है। साथ ही प्रेगनेंसी के दौरान आनेवाली परेशानियों से भी बचा जा सकता है।
  • इसके अलावा एचआईवी (HIV) और अन्य सेक्सुअली ट्रांसमिटेड संबंधी टेस्ट करवा लें। इन टेस्ट को लेकर बात करने में या अपना टेस्ट करवाने में झिझकें नहीं। एचआईवी एक जानलेवा बीमारी है, इसलिए शादी से पहले आप दोनों को एक-दूसरे के हेल्थ स्टेटस से पूरी तरह अवगत हो जाना चाहिए ताकि सही निर्णय लेने में आसानी हो।
वंशानुगत बीमारियां
  • अगर फैमिली में किसी तरह की कोई मेडिकल हिस्ट्री रही हो तो पहले ही जांच करवा लेना चाहिए, जिससे शादी के बाद परिवार प्लान करने में आसानी होती है। कई बीमारियां वंशानुगत होने के अलावा ऐसी भी होती हैं, जो रिश्ते पर असर डालती हैं।
  • इनफर्टिलिटी की जांच दोनों को ही करवानी चाहिए। किसी भी तरह की समस्या बाद में पता चलने पर रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। बेहतर होगा कि साथी के साथ जाकर जांच करवाएं और कोई समस्या हो तो विशेषज्ञ से सलाह लें। इससे विवाह के बाद सेक्सुअल लाइफ भी अच्छी रहती है।
वर्जिनिटी टेस्ट नहीं करवा सकते निश्चिन्त रहें, आपके मंगेतर विवाह से पहले आपकी वर्जिनिटी टेस्ट नहीं करवा सकते हैं। यह कानूनन अपराध है। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार, सिर्फ शादीशुदा दंपति को ही, पति या पत्नी, दोनों में से किसी भी पक्ष को मेडिकल जांच करवाने का अधिकार है। रिश्तों में दरार पड़ने पर, पति या पत्नी को एक दूसरे पर किसी भी तरह का शक होने पर, तलाक का केस करने पर, पति या पत्नी के मेडिकल टेस्ट के लिए कहने पर, अदालत के आदेश पर पति और पत्नी की मेडिकल जांच करवाई जा सकती है। कोर्ट का यह आदेश किसी की भी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन नहीं है।

https://ift.tt/3d9z90a
https://ift.tt/31mO5SS

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?