फायब्रॉइड होने पर यूटरस निकलवाना जरूरी है क्या?
फायब्रॉइड होने पर यूटरस निकलवाना जरूरी है क्या?
https://ift.tt/39aqwBk
https://ift.tt/3vTQ13m
डॉ. सुषमा सिन्हा वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली सवाल: मैं एक 30 वर्षीय विवाहित महिला हूं। मेरे () में 2 फायब्रॉइड है। डॉक्टर ने यूटरस निकलवाने की सलाह दी है। लेकिन मैं यूटरस निकलवाना नहीं चाहती। यूटरस नहीं निकलवाने से मेरे हेल्थ पर क्या प्रभाव पड़ सकता है? साथ ही मुझे यह भी बताएं कि यूटरस निकलवाने से मेरी सेक्स लाइफ पर क्या प्रभाव पड़ेगा? मेरी सेक्सुअल लाइफ में तो कोई समस्या नहीं आएगी? कृपया सलाह दें। जवाब: आपने बताया कि आपके यूटरस में 2 फायब्रॉइड है। फायब्रॉइड से बहुत ज्यादा मात्रा में ब्लीडिंग और दर्द हो सकता है। हालांकि अब ऐसी दवाइयां हैं, जिसे लेने से ये ठीक हो सकते हैं। डॉक्टर पहले फायब्रॉइड के इलाज के लिए दवाओं अथवा अन्य प्रक्रिया, जैसे- मायोमेक्टोमी का विकल्प अपना सकता है। मायोमेक्टोमी केवल फायब्रॉइड को हटाता है और गर्भाशय को बरकरार रखता है। लेकिन यदि फायब्रॉइड बड़े हैं तो यूटरस निकलवानी पड़ सकता है। यूटरस निकलवा सकती हैं यदि आपकी फैमिली कम्पलीट हो चुकी है तो यूटरस निकलवा सकती हैं। परंतु यदि फैमिली कम्पलीट नहीं है तो यूटरस को बचाने की हर संभव प्रयास किए जाते हैं। डॉक्टरों की कोशिश होती है कि 40-45 की उम्र से पहले बच्चेदानी या ओवरीज न निकाली जाए। इनसे हार्मोन्स रिलीज होते हैं। गर्भाशय निकाल दिए जाने से पीरियड्स नहीं होते हैं और आप गर्भवती नहीं हो सकती हैं। एक बच्चा बढ़ता है यूटरस निकलवाने से कोई खास परेशानी नहीं होती। इसका आपके मैरिड लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आप पहले की ही भांति आनंदपूर्वक सेक्सुअल लाइफ को एंजॉय करती रहेंगी। गर्भाशय एक महिला के शरीर का हिस्सा है, जहां एक बच्चा बढ़ता है। डरें नहीं आप ऑपरेशन करवाने से डरें नहीं, स्थिति का सामना करें। फायब्राइड नहीं निकाले गए तो यह नासूर बन जाएंगे, जिससे आपके लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। अक्सर महिलाएं ब्रेस्ट और यूटरस की समस्याओं को अनदेखा कर देती है और अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को बहुत बढ़ा लेती हैं। इसलिए अपने डॉक्टर की सलाह मानें और अपना इलाज करवाएं।
https://ift.tt/39aqwBk
https://ift.tt/3vTQ13m
Comments
Post a Comment