सेक्स में अरुचि के लिए कौन-कौन सी बातें जिम्मेदार होती हैं?
सेक्स में अरुचि के लिए कौन-कौन सी बातें जिम्मेदार होती हैं?
https://ift.tt/2Pvlqs4
https://ift.tt/3w6Ztkj
डॉ. अशोक गुप्ता, सेक्सोलोजिस्ट, चांदनी चौक, नई दिल्ली सवाल: मैं एक 25 वर्षीय युवक हूं। मैंने यौन ठंडापन के बारे में बहुत सुना है। मुझे जानना है कि पुरुषों में यौन ठंडापन या अरुचि के लिए कौन सी बातें जिम्मेदार होती हैं? कृपया बताएं। जवाब: यह सच है कि सेक्स एक शारीरिक जरूरत है, लेकिन सच्चाई यह भी है कि यह मन से जुड़ा मामला है, क्योंकि सेक्स मन से संचालित होता है और शरीर के जरिये व्यक्त होता है। सेक्स के प्रति अरुचि की स्थिति को मेडिकल भाषा में 'सेक्सुअल एनोरेक्सिया' कहा जाता है। सेक्सुअल एनोरेक्सिया पुरुषों व महिलाओं दोनों को समान रूप से प्रभावित कर सकता है। यौन ठंडापन इसलिए सेक्सुअल एनोरेक्सिया से ग्रस्त व्यक्ति सेक्स सम्बन्धी गतिविधियों से बचते हैं, डरते या भयभीत होते हैं। , , अप्राकृतिक सहवास, स्त्री पार्टनर का शुष्क व्यवहार, वीर्य का न बनना, सेक्स की अधिकता, सेक्स को गंदा समझना, हस्तमैथुन, सेक्स के प्रति गलतफहमी, इत्यादि कुछ ऐसे कारण होते हैं, जो पुरुषों में यौन ठंडापन ला देते हैं और वे समय से पहले ही सेक्स की ओर से विमुख हो जाते हैं। इसके अलावा शारीरिक कमजोरी, काम का तनाव, जिम्मेदारियों का बोझ, हृदय रोग, यौन संबंध बनाने से डर, सुरक्षा का अभाव, आर्थिक समस्या आदि बातें भी पुरुषों में सेक्स के प्रति अरुचि ला देती है। कोई गंदी चीज नहीं इसलिए खुशनुमा और संतुष्टि भरे सेक्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है सकारात्मक सोच। सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि सेक्स कोई गंदी चीज नहीं है, बल्कि यह स्त्री-पुरुष को शरीर के जरिये मानसिक आनंद और संतुष्टि पहुंचाने का एक प्रकृति द्वारा निर्मित प्राकृतिक क्रिया है। इसलिए सेक्स के प्रति अपनी सकारात्मक सोच को बनाये रखें और सेक्सुअल लाइफ का भरपूर आनंद उठाएं।
https://ift.tt/2Pvlqs4
https://ift.tt/3w6Ztkj
Comments
Post a Comment