शादीशुदा रिश्ते की मजबूती के लिए जरूरी हैं ये 8 बातें

शादीशुदा रिश्ते की मजबूती के लिए जरूरी हैं ये 8 बातें
आज के समय में वैवाहिक रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखना लोगों में चुनौती बनती जा रही है। इसकी वजह है कि लोग लाइफ पार्टनर में परफेक्शन की तलाश करते हैं, जबकि ऐसा संभव नहीं है। वैवाहिक रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। हम आपको 8 ऐसी बातें बताते हैं जिनका ध्यान रखने से आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा और लंबे समय तक साथ रह सकेंगे। विश्वास अपने लाइफ पार्टनर पर विश्वास करना बहुत जरूरी है। विश्वास करने से रिश्ता मजबूत बना रहता है, रिश्ते का माधुर्य भी बना रहता है और दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहती है। अगर पति पत्नी दोनों में विश्वास बना रहता है, तो दुनिया की कोई भी ताकत उनके रिश्ते में समस्याएं नहीं खड़ी कर सकती हैं। स्वीकार्यताजरूरी नहीं है कि आपके लाइफ पार्टनर में वे सारे गुण हों, जो आप चाहते हो। याद रखिए, 100 परसेंट परफेक्ट कोई भी इंसान नहीं होता है। ऐसे में स्वीकार्यता बहुत जरूरी है। सच का सामना करने की क्षमता भी रिश्ते को लंबा चलाने में मदद करती है। जब आप सच को स्वीकार करते हैं, तो मुश्किलों का सामना भी कर पाते हैं। अगर आपके पार्टनर को यकीन है कि मुश्किलों का हल निकलेगा तो वैवाहिक जीवन अच्छा और रिश्ता मजबूत रहता है। प्यारमजबूत रिश्ते के लिए प्यार बहुत जरूरी है। पार्टनर की कमियों को नजरअंदाज करके प्यार बनाए रखने से संबंध मजबूत होते हैं। आपको पता होना चाहिए कि सच्चे प्यार का मतलब क्या है। प्यार को दिखाने का, उसे जताने का हरेक व्यक्ति का तरीका अलग-अलग हो सकता है, इसलिए आपको अपने लाइफ पार्टनर की भावनाओं को समझना होगा। दोस्तीशादी के बाद बहुत जरूरी है कि आप और आपके पार्टनर के बीच दोस्ती हो और आप दोनों एक अच्छे और सच्चे दोस्त की तरह रह सकें। एक दूसरे की खिंचाई भी करें तो झगड़ा न हो। दरअसल कई बार गुस्से वाला मिजाज होने की वजह से दोस्ती जैसा रिश्ता बरकरार नहीं रह पाता। इसलिए जरूरी है कि गुस्से पर काबू रखा जाए और अपने पार्टनर के साथ दोस्तों की तरह पेश आएं। एक दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को खुलकर बता सकें। कृतज्ञताअगर आपका पार्टनर आपके लिए कुछ अच्छा करता है, तो उसे अपने अंदाज में धन्यवाद जरूर दें। जरूरी नहीं है कि बोलकर ही धन्यवाद दिया जाए, बल्कि आपमें कृतज्ञता का भाव होना चाहिए। अपने पार्टनर को एक किस देकर भी कृतज्ञता ज्ञापन कर सकती हैं या उनका फेवरेट डिश बनाकर या मिठाई बनाकर। कमिटमेंट जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होता जाता है, उसमें कमिटमेंट बढ़ता जाता है। कोशिश करनी चाहिए कि शुरुआत से आप अपने शब्दों की कीमत समझें और वादे निभाएं। आपको हर कदम पर एक दूसरे का साथ देना चाहिए। बार-बार इस बात का जिक्र न करें कि ऐसा हुआ तो रिश्ता टूट जाएगा। इससे निगेटिविटी हावी होती है। इसलिए अपने कमिटमेंट को निभाने की हर हाल में कोशिश करें। रोमांसजाहिर सी बात है कि हर दिन तो वैलंटाइन्स डे नहीं हो सकता, लेकिन कुछ खास मौकों पर उम्मीद की जाती है कि पार्टनर एक दूसरे को वक्त दें। साथ में कहीं घूमने जाएं या फिर अकेले में वक्त बिताएं। इससे जीवन में खुशियां बनी रहती हैं और कई सारी परेशानियों को भूलकर एक दूसरे के साथ अच्छा महसूस करते हैं। अगर दोनों पार्टनर्स को एक दूसरे की पसंद पता होती है, तो जिंदगी और आसान हो जाती है और आपको रोमांटिक पार्टनर कहलाने का मौका मिलता है। खिलवाड़ करने और चुटकी लेने से भी रिश्ते में मिठास आती है। गलतियों को भूलने और माफ करने में यकीनवैवाहिक जीवन में कई अच्छे पलों के अलावा झगड़ा भी कभी न कभी होता ही है। ऐसे में जरूरी है कि किसी बात को लंबे समय तक मन में बैठाकर अपना मूड और घर का माहौल खराब न किया जाए। छोटी-छोटी बातों को जल्दी भूलने और एक दूसरे को माफ कर देने से रिश्ते मजबूत रहते हैं। अगर पार्टनर से कोई गलती हो जाती है, तो आप उससे हल्के-फुल्के शब्दों में मजाक कर सकते हैं और मजाक-मजाक में गंभीर बात भी कही जा सकती है।

https://ift.tt/2UawdKU
https://ift.tt/2UASkdt

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?