बॉलीवुड स्टार्स कपल के बेडरूम सीक्रेट्स पर एक नजर
बॉलीवुड स्टार्स कपल के बेडरूम सीक्रेट्स पर एक नजर
https://ift.tt/3hbXGDR
https://ift.tt/2ThAgom
अक्सर देखा गया है कि आम लोगों की दिलचस्पी अपने फेवरेट स्टार्स के लिए दीवानगी भरी होती है। स्टार्स क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं, कैसे रहते हैं, कहां आते जाते हैं, सब पर नजर रखना उनके लिए जरूरी होता है। अब तो लोग अपने स्टार्स के बेडरूम में भी ताका झांकी करने लगे हैं और उसके बारे में जानना चाहते हैं। उस पर तुर्रा यह कि अब तो ये स्टार्स भी अपने बेडरूम सीक्रेट्स लीक करने में पीछे नहीं रहते और बेझिझक बता डालते हैं। ऐसे ही कुछ स्टार्स के बेडरूम सीक्रेट्स यहां दिए गए हैं। शाहिद कपूर है कंट्रोल फ्रीकशाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर भले ही कोई सेलिब्रिटी नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा से ही अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। दोनों पति पत्नी की जोड़ी जितनी क्यूट है, उतनी ही उनकी आपसी ट्यूनिंग कमाल की है। एक बार एक चैट शो में शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ उस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे। प्रोग्राम के बीच में शाहिद से उनसे उनके फेवरेट सेक्स पोजिशन के बारे में पूछा गया। शाहिद इसका जवाब देने में हिचकिचाते दिखे, वहीं मीरा ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि 'मुझे लगता है कि मेरे पति कंट्रोल फ्रीक हैं, क्योंकि यह मुझे हमेशा बताते रहते हैं कि क्या करना है।' करीना को बेड पर सोते समय चाहिए सैफ का साथ बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बातें करते आए हैं। करीना ने डिस्कवरी प्लस के एक सेलिब्रिटी कुकिंग शो में इंटरव्यू के दौरान तान्या घावरी के साथ अपने बेडरूम सीक्रेट्स का खुलासा करते हुए बताया था कि बेड पर सोने जाने से पहले उन्हें तीन चीजें चाहिए होती हैं। और ये तीन चीजें हैं, ‘एक वाइन की बोतल, पैजामा और सैफ अली खान।‘ यह कहकर करीना हंसने लगीं थी। फिर उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह बिल्कुल परफेक्ट जवाब है और मेरे पास हैम्पर है।‘ शिल्पा शेट्टी का फेवरिट जॉनर 50 शेड्स ऑफ ग्रे बीटाउन के हॉटेस्ट कपल्स में शुमार शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा के बीच की ट्यूनिंग जगजाहिर है कि इन दोनों के बीच एक-दूसरे के प्रति कंफर्ट लेवल कितना ज्यादा है। पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पति राज कुंद्रा उनसे पूछते दिखते हैं कि 'तुम्हारा फेवरिट जॉनर कौन सा है?' ये सुनते ही शिल्पा चिल्ला पड़ती हैं। बावजूद इसके राज कुंद्रा रुकते नहीं और कहते हैं, "50 शेड्स ऑफ ग्रे। ओह! ये हमारा बेडरूम सीक्रेट है"। यह सुनकर शिल्पा शेट्टी शरम के मारे अपना चेहरा छिपा लेती हैं। बेड से जल्दी नीचे उतरने नहीं देते रणवीर फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे स्वीट कपल में गिने जाने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक दूसरे के लिए प्यार जताने का मौका कभी नहीं छोड़ते। कभी-कभी दोनों मजाक में एक दूसरे की टांग खिंचाई भी कर देते हैं। एक अवॉर्ड शो को होस्ट करने के दौरान कार्तिक आर्यन ने दीपिका से बेडरूम से संबंधित एक सवाल पूछा कि वे बेड के किस तरफ से नीचे उतरती हैं। इस पर दीपिका ने बताया कि वे बेड के दाहिने तरफ से नीचे उतरती हैं। जब यही सवाल कार्यक्रम में मौजूद रणवीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "राइट और लेफ्ट तो तब होगा ना जब उसे बेड से नीचे उतरने दूं।" उनका जवाब सुनकर दीपिका शरमा गई थीं। प्रियंका के पति निक को सुबह उठकर उनका चेहरा देखना पसंदप्रियंका चोपड़ा जोंस ने एकबार अपना बेडरूम सीक्रेट शेयर करते हुए पति निक जोंस की एक आदत के बारे में बताया था कि निक जब सुबह उठते हैं, तो सबसे पहले उनका चेहरा देखना पसंद करते हैं। हालांकि, यह बात उन्हें थोड़ा परेशान करती है। क्योंकि प्रियंका को सुबह उठकर चेहरा साफ करने के बाद, क्रीम, लिपिस्टिक और मस्कारा लगाकर थोड़ा अच्छा दिखना पसंद है, लेकिन निक को तो उन्हें उठते ही देखना होता है। प्रियंका ने कहा था कि यह बात उन्हें परेशान जरूर करती है, लेकिन निक की यह आदत उन्हें प्यारी भी लगती है।
https://ift.tt/3hbXGDR
https://ift.tt/2ThAgom
Comments
Post a Comment