क्या अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां लेने से भी होते हैं साइड इफेक्ट्स
क्या अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां लेने से भी होते हैं साइड इफेक्ट्स
https://ift.tt/3jnVXxV
https://ift.tt/3y232Iw
डॉ. चारु पंत स्त्री रोग विशेषज्ञ, निदान क्लीनिक, लक्ष्मी नगर,नई दिल्ली। सवाल: मैं एक 24 वर्षीय कामकाजी युवती हूं। अगले महीने मेरी शादी होने वाली है। मैं शादी के तुरंत बाद मां बनना नहीं चाहती। मैंने बर्थ कंट्रोल पिल्स के बारे में सुना है। लेकिन मैंने यह भी सुना है कि इन गोलियों को लेने से बहुत सारे साइड इफ़ेक्ट्स होते हैं। क्या वाकई ऐसा होता है? फिर महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पिल्स क्यों लेती हैं? क्या इसका इस्तेमाल करना सही है? कृपया जानकारी दें। जवाब : गर्भनिरोधक गोली यानी बर्थ कंट्रोल पिल्स, जिसे आमतौर पर ओरल कॉन्ट्रसेप्टिव पिल्स भी कहते हैं। यह प्रेग्नेंसी को रोकने का हॉर्मोन बेस्ड तरीका है। अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए विवाहित महिलाओं द्वारा गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करना काफी लोकप्रिय परिवार नियोजन का तरीका है। अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाती है गर्भनिरोधक गोलीबर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से शरीर के अंदर ऑव्यूलेशन बंद हो जाता है। जब ऑव्यूलेशन नहीं होता है, तो एग्स भी नहीं बनते हैं और जब एग्स नहीं बनेंगे तो स्पर्म से मिलकर फर्टिलाइज होने का रिस्क भी नहीं रहता। जिससे प्रेग्नेंसी के चांस नहीं होते। गर्भनिरोधक गोली का सेवन अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के अलावा अनियमित पीरियड को सही करने के लिए, पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द की समस्या को दूर करने के लिए और प्रीमेन्स्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस), की दिक्कत से निपटने में भी इस्तेमाल किया जाता है। गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन हमेशा डॉक्टर से परामर्श करके ही शुरू करेंगर्भनिरोधक गोलियों का सेवन हमेशा डॉक्टर से परामर्श करके ही शुरू करना चाहिए। गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन सही तरीके से करने पर ये बेहद असरदार होती हैं। लेकिन गर्भनिरोधक गोलियां सिर्फ प्रेग्नेंसी को रोक सकती हैं, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज को नहीं। इसके लिए आपके पार्टनर को कंडोम का उपयोग करना होगा। हालांकि नियमित रूप से गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। लिहाजा गोली खाने से पहले गोली की वजह से शरीर में होने वाले नुकसान के बारे में जानना जरूरी है। गर्भनिरोधक गोलियां लेने के साइड इफ़ेक्ट्सबहुत सी महिलाएं जब पहली बार गर्भनिरोधक गोलियां लेना शुरू करती हैं, तो उन्हें जी मिचलाने और उल्टी आने की शिकायत होती है। हालांकि यह समस्याएं कुछ समय बाद धीरे-धीरे ठीक हो जाती है। इसके अलावा जब आप गोली लेना शुरू करती हैं, तो 2 पीरियड्स साइकल के बीच आपको वजाइनल ब्लीडिंग हो सकती है। यह बेहद कॉमन प्रॉब्लम है। हालांकि गोली लेने के तीन महीने तक ऐसा होता है। धीरे-धीरे यह समस्या ठीक हो जाती है। ये ब्लीडिंग इसलिए होती है, क्योंकि आपका शरीर अलग-अलग स्तर के हॉर्मोन्स के साथ तालमेल बिठाना सीख रहा होता है। कुछ महिलाओं में गर्भनिरोधक गोलियां लेने से वजन बढ़ने, सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या भी देखी गई है। एक बार प्रेग्नेंसी टेस्ट कराएं दरअसल, गर्भनिरोधक गोलियां अलग-अलग टाइप और डोज की होती हैं, इसलिए यह अलग-अलग महिला पर अलग-अलग तरीके से काम कर सकती है। अगर नियमित रूप से गोली लेने के बावजूद कई बार आपका पीरियड नहीं आता, तो इसकी वजह तनाव, थायराइड प्रॉब्लम, किसी तरह की बीमारी और हॉर्मोनल अनियमितता हो सकती है। हालांकि अगर दवा लेने के बाद भी पीरियड्स न आएं तो एक बार प्रेग्नेंसी टेस्ट कर लेना चाहिए।
https://ift.tt/3jnVXxV
https://ift.tt/3y232Iw
Comments
Post a Comment