कौन होते हैं सेक्स एग्जीबिशनिस्ट, इनसे बच्चों को कैसे करें अलर्ट

कौन होते हैं सेक्स एग्जीबिशनिस्ट, इनसे बच्चों को कैसे करें अलर्ट
() डिसऑर्डर से प्रभावित पुरुष विकृत मानसिकता वाले लोग होते हैं। यह शादीशुदा पुरुषों में ज्यादा देखा जाता है। एग्जीबिशनिस्टिक डिसऑर्डर से प्रभावित पुरुषों को लगता है कि वे इतने परफेक्ट और एक्टिव नहीं हैं, जितना उन्हें होना चाहिए। सेक्स को लेकर उनका कॉन्फिडेंस कम होता है। खुद को एक पूर्ण पुरुष साबित करने के लिए वे अपनी विकृत सोच के अनुसार सार्वजनिक जगहों पर छोटे बच्चों को , अजनबी लड़कियों और युवतियों को अपना सेक्स ऑर्गन दिखाते हैं, मैस्टरबेट करके डराते हैं। ऐसा करके इस प्रकार के लोगों को संतुष्टि मिलती है। आइए, जानें सेक्स एग्जीबिशनिस्ट के बारे में अपने बच्चों को कैसे बताएं। सेक्स एग्जीबिशनिस्ट डिसऑर्डर किस प्रकार का डिसऑर्डर है
  • अमेरिकन साइकियाट्रिक एसोसिएशन से प्रकाशित होनेवाली डायग्नोस्टिक और स्टेटिकल मैनुअल ऑफ मेंटल डिसऑर्डर के पांचवें संस्करण में सेक्स एग्जीबिशनिस्ट डिसऑर्डर से ग्रस्त लोगों के बारे में बताया गया है कि कैसे उनका सामना पहली बार अपने इस असामान्य व्यवहार से प्री-टीनएज के दौरान होता है। कई बार यह डिसऑर्डर अधेड़ अवस्था में भी शुरू हो सकता है।
  • ज्यादातर सेक्स एग्जीबिशनिस्ट शादीशुदा होते हैं और उनकी सेक्सुअल लाइफ अच्छी नहीं होती। इसलिए अपनी यौन संतुष्टि को पूरा करने के लिए ये लोग सार्वजनिक जगहों पर सेक्सुअल एक्टिविटी करते हुए दिख जाते हैं। अपना सेक्स ऑर्गन अजनबी महिलाओं को दिखाने में इन पुरुषों को खुशी मिलती है। उनके लिए यही ऑर्गेज्म है। हालांकि ऐसी हरकतों से उनकी पर्सनल लाइफ भी डिस्टर्ब होती है। अपने इलाज के लिए ऐसे लोग डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं। जबकि डॉक्टरी जांच होने पर ही उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति का पता चलता है और फिर उसका समुचित इलाज किया जाता है।
क्या होती है सेक्स एग्जीबिशनिस्ट डिसऑर्डर की वजहसाइकोलॉजिस्ट मानते हैं कि ऐसे बच्चे जिनका बचपन बहुत खराब गुजरा होता है, आगे चलकर उनके सेक्स एग्जीबिशनिस्ट डिसऑर्डर से ग्रस्त होने की आशंका ज्यादा रहती है। जिन लोगों के साथ उनके बचपन में सेक्सुअल एब्यूज हुआ है या गलत तरीके से सेक्स के विषय में जानकारी मिली हो, उन्हें यह नहीं मालूम होता है कि हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए क्या किया जाना चाहिए। उन्हें यह भी लगता है कि सेक्स में वे कभी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। जिसके कारण उनका सेक्सुअल कॉन्फिडेंस कम होता है। क्या होते हैं सेक्स एग्जीबिशनिस्ट डिसऑर्डर के लक्षण सेक्स एग्जीबिशनिस्ट डिसऑर्डर से ग्रस्त लोग सामान्य लोग ही होते हैं। हमेशा सेक्सुअल फैंटेसी में डूबे रहना, सिर्फ सेक्स पर इनकी इच्छाओं का केंद्रित रहना, सेक्स के लिए दीवानगी भरा व्यवहार इनके लक्षण होते हैं। सेक्स एग्जीबिशनिज्म साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो पर्सनैलिटी से जुड़ा है। यह शादीशुदा पुरुषों में ज्यादा देखा जाता है। ये लोग पब्लिक प्लेस में मौका पाते ही मैस्टरबेट करते हुए या अपना सेक्स ऑर्गन दिखाकर बच्चों और लड़कियों को डराते हैं। सेक्स एग्जीबिशनिस्ट के बारे में बच्चों को कैसे बताएं एक्सपर्ट कहते हैं कि बच्चों को बचपन से ही सेक्स एजुकेशन की शिक्षा दें। उन्हें सेक्स एग्जीबिशनिस्ट जैसी विकृत मानसिकता वाले लोगों के बारे में भी व्यावहारिक तौर पर अच्छी तरह जानकारी दें। अपने बच्चों को समझाएं कि सड़क पर, स्कूल में, होम ट्यूशन में, स्कूल बस में अगर उन्हें ऐसी किसी घटना का सामना करना पड़ता है तो वे घर में आकर अपने पैरेंट्स को जरूर बताएं। माता पिता को भी इस बात पर ध्यान देना होगा कि यह कोई मामूली समस्या नहीं है, इसका बच्चों के मन पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए बच्चों को पूरा सपोर्ट देना जरूरी होता है। क्या है सेक्स एग्जीबिशनिस्ट का इलाजऐसे लोगों का इलाज साइको थेरेपी और बिहेवियरल थेरेपी द्वारा किया जाता है। साइकोलॉजिस्ट की देखरेख में इनका इलाज करवाने की जरूरत होती है। डॉक्टर इनकी पर्सनैलिटी पर स्टडी करके पता करते हैं कि उसका बैकग्राउंड और बिहेवियर कैसा है। उसका बचपन और टीन एज का समय कैसा बीता था। उसे बचपन में किसी सेक्सुअल एब्यूज का शिकार तो नहीं होना पड़ा था। फिर इन बातों के आधार पर थेरेपी का टाइम पीरियड तय किया जाता है। कुछेक थेरेपीज लेने के बाद धीरे धीरे एग्जीबिशनिस्ट की पर्सनैलिटी से इन खास कमियों के दूर होते ही लोग ठीक हो जाते हैं।

https://ift.tt/3y5JrHo
https://ift.tt/3qBkFMD

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?