कौन होते हैं सेक्स एग्जीबिशनिस्ट, इनसे बच्चों को कैसे करें अलर्ट
कौन होते हैं सेक्स एग्जीबिशनिस्ट, इनसे बच्चों को कैसे करें अलर्ट
https://ift.tt/3y5JrHo
https://ift.tt/3qBkFMD
() डिसऑर्डर से प्रभावित पुरुष विकृत मानसिकता वाले लोग होते हैं। यह शादीशुदा पुरुषों में ज्यादा देखा जाता है। एग्जीबिशनिस्टिक डिसऑर्डर से प्रभावित पुरुषों को लगता है कि वे इतने परफेक्ट और एक्टिव नहीं हैं, जितना उन्हें होना चाहिए। सेक्स को लेकर उनका कॉन्फिडेंस कम होता है। खुद को एक पूर्ण पुरुष साबित करने के लिए वे अपनी विकृत सोच के अनुसार सार्वजनिक जगहों पर छोटे बच्चों को , अजनबी लड़कियों और युवतियों को अपना सेक्स ऑर्गन दिखाते हैं, मैस्टरबेट करके डराते हैं। ऐसा करके इस प्रकार के लोगों को संतुष्टि मिलती है। आइए, जानें सेक्स एग्जीबिशनिस्ट के बारे में अपने बच्चों को कैसे बताएं। सेक्स एग्जीबिशनिस्ट डिसऑर्डर किस प्रकार का डिसऑर्डर है
- अमेरिकन साइकियाट्रिक एसोसिएशन से प्रकाशित होनेवाली डायग्नोस्टिक और स्टेटिकल मैनुअल ऑफ मेंटल डिसऑर्डर के पांचवें संस्करण में सेक्स एग्जीबिशनिस्ट डिसऑर्डर से ग्रस्त लोगों के बारे में बताया गया है कि कैसे उनका सामना पहली बार अपने इस असामान्य व्यवहार से प्री-टीनएज के दौरान होता है। कई बार यह डिसऑर्डर अधेड़ अवस्था में भी शुरू हो सकता है।
- ज्यादातर सेक्स एग्जीबिशनिस्ट शादीशुदा होते हैं और उनकी सेक्सुअल लाइफ अच्छी नहीं होती। इसलिए अपनी यौन संतुष्टि को पूरा करने के लिए ये लोग सार्वजनिक जगहों पर सेक्सुअल एक्टिविटी करते हुए दिख जाते हैं। अपना सेक्स ऑर्गन अजनबी महिलाओं को दिखाने में इन पुरुषों को खुशी मिलती है। उनके लिए यही ऑर्गेज्म है। हालांकि ऐसी हरकतों से उनकी पर्सनल लाइफ भी डिस्टर्ब होती है। अपने इलाज के लिए ऐसे लोग डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं। जबकि डॉक्टरी जांच होने पर ही उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति का पता चलता है और फिर उसका समुचित इलाज किया जाता है।
https://ift.tt/3y5JrHo
https://ift.tt/3qBkFMD
Comments
Post a Comment