बेडरूम को सेक्स के लिए हमेशा बनाकर रखें रेडी टू सेक्स
बेडरूम को सेक्स के लिए हमेशा बनाकर रखें रेडी टू सेक्स
https://ift.tt/35UobIJ
https://ift.tt/3qx1ROT
आज की व्यस्तता भरी जिंदगी में लोग अपने काम और जिम्मेदारियों के बीच इतना उलझे रहते हैं कि उन्हें अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए सेक्स करने का भी समय नहीं मिल पाता। और जब मूड बनता है तो तैयारी करते करते इतना समय निकल जाता है कि सारा जोश ठंडा पड़ जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी सेक्स लाइफ बेहतरीन हो और उसमें एक्शन की कोई कमी न हो, तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको अपने बेडरूम को सेक्स के लिए हमेशा रेडी रखना होगा, जिससे कि मूड बनने पर आप उसका तुरंत मजा ले पाएं। इसके लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है, बस आपको अपने बेडरूम को थोड़ा-सा व्यवस्थित रखना है और कुछ छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना होगा, जिससे कि प्यार करने का मूड बने तो आप खुलकर उसे एन्जॉय कर पाएं। तो इन टिप्स को आजमाकर आप भी अपने बेडरूम को बना सकती हैं ऑलवेज सेक्स रेडी... बेड को रखें कमरे के बीच मेंअगर आप अपने बेड को रूम के कॉर्नर में रखेंगी तो इससे बेड के दो तरफ दीवार होगी और बेड पर चढ़ने उतरने के लिए आसान एक्सेस नहीं मिलेगा। इसलिए जरूरी है कि आप बेड को कमरे के बीच में रखें, इससे कमरा भी थोड़ा आकर्षक दिखता है और आप सेक्स के दौरान बेड के सभी कोनों का या तीन तरफ का इस्तेमाल तो कर ही सकती हैं। लव स्पेशल बॉक्स रखें कमरे मेंअपने बेडरूम में एक लव स्पेशल बॉक्स रखें, जिसमें सारी सेक्सी चीजें भरी हों ताकि जरूरत पड़ने पर आपको उन्हें इधर उधर न ढूंढना पड़े। इस लव स्पेशल बॉक्स में आप अपनी सेक्सी ड्रेसेस, कंडोम, लुब्रिकेंट, इमरजेंसी पिल्स,सेक्स टॉय, या फिर वे चीजें जिनकी जरूरत आपको रात में सेक्स के दौरान या बाद में पड़ सकती है, जैसी चीजें रख सकती हैं। ऐसा करने से जब आप पूरी तरह से सेक्स के मूड में होंगे, तो चीजें आपको आसानी से मिल जाएगी। बेड पर बिछाएं सैटिन की बेडशीट सेक्स करने का मन हो तो बेड पर नियमित रूप से बिछाने वाली कॉटन की बेडशीट की जगह कभी-कभार सिल्की सैटिन की बेडशीट बिछाएं। इस छोटे से बदलाव से न सिर्फ आपका बेड और बेडरूम सेक्स के लिए रेडी हो जाएगा, बल्कि आपके पार्टनर को भी सेक्स के दौरान मजा आएगा और यह बदलाव अच्छा भी लगेगा। म्यूजिक से बनाएं मूड बेडरूम में एक ऐसा स्पेस भी बनाएं, जहां आप अपनी सीडी, आइपॉड या म्यूजिक प्लेयर रखें और उनमें सिर्फ वही गाने बजाएं, जिन्हें सुनकर आप सेक्स के लिए उत्तेजित महसूस करते हुए तैयार हो सकें। धीमी धीमी आवाज में बजते रोमांटिक सांग्स सेक्स के आनंद को दोगुना कर देते हैं, मन भी तृप्त और तन भी संतुष्ट। कैंडल लाइट सेक्स नाइट कैंडल लाइट सेक्स नाइट... जी हां, कमरे में कैंडल जलाने का छिपा हुआ मतलब ही यही होता है कि अब आप सेक्स के मूड में हैं। लेकिन सेंटेड कैंडल की जगह प्लेन कैंडल का इस्तेमाल करें, क्योंकि कौन सी खुशबू पार्टनर का मूड बदल दे ये आप नहीं जानती। साथ ही कैंडल को डिज़ाइनर कैंडल स्टैंड में रखें ताकि यह देखने में भी आकर्षक लगे और किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे।
https://ift.tt/35UobIJ
https://ift.tt/3qx1ROT
Comments
Post a Comment