पहले पत्नी की योनि में ही क्लाइमैक्स तक पहुंच जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है, क्यों?

पहले पत्नी की योनि में ही क्लाइमैक्स तक पहुंच जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है, क्यों?
सवाल: मेरी पत्नी को बच्चा हुआ है। पहले सहवास के दौरान मैं उसके प्राइवेट पार्ट में ही क्लाइमैक्स तक पहुंच जाता था, लेकिन अब सहवास के दौरान ऐसा नहीं होता है, क्यों? जवाब: आपके सवाल से यह साफ है कि आपको इच्छा होती है, तनाव भी आता है। आप प्रवेश भी कर सकते हैं। लेकिन सहवास के दौरान आप महिला के प्राइवेट पार्ट में क्लाइमैक्स तक नहीं पहुंच पाते। आपने यह भी बताया है कि यह समस्या बच्चा होने के बाद शुरू हुई है। हकीकत यह है कि जब नॉर्मल तरीके से बच्चा बाहर आता है तो कई बार योनी मार्ग में थोड़ा ढीलापन आ जाता है। इसी वजह से इस तरह की समस्या पैदा होती है और पुरुष को क्लाइमैक्स तक पहुंचने में परेशानी होती है। ढीलापन होने के बाद मिसाल के तौर पर अगर किसी पुरुष को मैस्टरबेशन करना हो तो उसके हाथ की पकड़ अच्छी होनी चाहिए। अगर ढीली होगी तो उस शख्स को क्लाइमैक्स तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है। यही हाल कई बार स्त्री की प्राइवेट पार्ट में ढीलापन होने के बाद हो जाता है। अगर महिला के प्राइवेट पार्ट में ढीलेपन की समस्या को फौरन ही दूर करना हो तो प्रवेश के बाद अपने पार्टनर को कहें कि एक पैर पर दूसरा पैर चढ़ा लें (वुमन्स लेग्स क्रॉस्ड पोजिशन)। ऐसा करने से योनी की पकड़ बेहतर हो जाएगी और आप आसानी से क्लाइमैक्स तक पहुंच सकेंगे। वज्रोली मुद्रा का आसन करें अगर इस समस्या को हमेशा के लिए दूर करना हो तो अपने पार्टनर को कहें कि वह वज्रोली मुद्रा का आसन करे। इसके लिए वज्रोली मुद्रा में बैठ जाएं और सांस रोकते हुए उन्हें अपने योनी मार्ग को अंदर की तरफ खींचने के लिए कहें, जैसा यूरिन महसूस होने के बाद उसे रोकने के लिए किया जाता है। ऐसी क्रिया 10 से 12 हफ्तों तक सुबह-शाम 20-20 मिनट करने से ज्यादातर मामलों में फायदा होता है। नोट: आपका भी कोई सवाल है? हमें हिंदी या अंग्रेजी में सवाल भेजे पर।

https://ift.tt/3dibRGg
https://ift.tt/3dk2HZF

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?