सेक्स से जुड़ी भ्रांतियों और गलत धारणाओं को करें दूर

सेक्स से जुड़ी भ्रांतियों और गलत धारणाओं को करें दूर
क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें लगता है कि आप के बारे में सबकुछ जानते हैं। हालांकि वर्तमान समय में इंटरनेट देखकर सेक्स के बारे में बहुत कुछ जाना और समझा जा सकता है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में सेक्स से जुड़ी इतनी सारी बातें बोली और कही जाती हैं कि इस बात पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है कि आखिर कौन-सी बात सही है और कौन-सी गलत? सेक्स को लेकर अक्सर लोगों के दिलो-दिमाग में कई गलत धारणाएं और भ्रांतियां भी होती हैं। जानिए, सेक्स से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातों के बारे में, जो पूरी तरह से गलत है और उनकी हकीकत क्या है... कामोत्तेजना के लिए सबसे जरूरी हॉर्मोन है टेस्टोस्टेरॉन इस बात की हकीकत यह है कि हालांकि महिलाओं और पुरुष दोनों में ही कामोत्तेजना के लिए टेस्टोस्टेरॉन काफी अहमियत रखता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यही एक मात्र हॉर्मोन है। सेक्सुअल रिलेशन के दौरान बाकी हॉर्मोन्स की भी उतनी ही अहमियत होती है। स्त्री-पुरुष दोनों में सेक्स के प्रति इच्छा जगाने में एस्ट्रोजन का भी अहम योगदान होता है। ओरल सेक्स करने से वर्जिनिटी खोने का डरइस बात की सच्चाई यह है कि वर्जिनिटी सिर्फ फिजिकल पेनिट्रेशन की स्थिति में ही खो सकती हैं। वैसे भी आज की आपाधापी भरी जिंदगी में महिलाओं की कौमार्य झिल्ली, जिसके टूटने पर वर्जिनिटी खोने का डर रहता है, खेल-कूद, भाग-दौड़, अत्यंत व्यस्तता से भरी लाइफ में बिना सेक्स के भी कभी भी टूट सकती है। ओरल सेक्स से सिर्फ मानसिक रूप से आप अपनी वर्जिनिटी खो सकते हैं, फिजिकल तौर पर नहीं। महिलाओं में पुरुषों जितनी सेक्स करने की इच्छा नहीं होतीआम धारणा के विपरीत, महिलाएं सेक्स के लिए उतनी ही उत्सुक होती हैं जितना कि पुरुष। बुनियादी वृत्ति जो भी हो ,लेकिन बेसिक और सर्वे में भी इस तथ्य पर मुहर लगा दी है कि 60 प्रतिशत महिलाएं अपने मेल पार्टनर से ज्यादा सेक्स करना चाहतीं है। हकीकत यह है कि महिलाएं दिन में औसतन 18.6 बार सेक्स के बारे में सोचती हैं, जो हर 51 मिनट में एक बार वर्कआउट करता है। मेनॉपॉज के बाद महिलाओं की सेक्स में कम हो जाती है दिलचस्पीसच तो यह है कि मेनॉपॉज के दौरान और उसके बाद भी बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं, जो अपने हॉर्मोनल बैलेंस के साथ-साथ सेक्स में इंट्रेस्ट को भी बरकरार रखती हैं। पीरियड और प्रेग्नेंसी के वक्त भी अब सेक्स को लेकर किसी तरह की कोई चिंता नहीं रहती, क्योंकि ज्यादातर महिलाएं इतनी समझदार और कॉन्फिडेंट हो गई हैं कि उन्हें पता है कि उन्हें क्या चाहिए। प्यार सच्चा हो तो सेक्स करने की इच्छा खुद से आ जाती हैसबसे पहले इस मिथक की सच्चाई को जानना जरूरी है। ये बात सिर्फ वही लोग कह सकते हैं, जिनके लिए सेक्स करना एक टाइमपास है और प्यार एक खेल। किसी से रियल कनेक्शन बनाने और रिलेशनशिप बरकरार रखने के लिए काफी समय और एनर्जी देनी पड़ती है। अपने पार्टनर और उसके इंट्रेस्ट पर फोकस करें। आप देखेंगे कि ऐसा करने से पार्टनर के साथ आपका कनेक्शन और ज्यादा मजबूत होगा और जब कनेक्शन मजबूत होगा, तभी कामेच्छा और सेक्स की इच्छा आप दोनों के मन में आएगी।

https://ift.tt/3vYS2tV
https://ift.tt/35RckuQ

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?