बेझिझक कंडोम खरीदने के ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स
बेझिझक कंडोम खरीदने के ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स
https://ift.tt/3zKz3GN
https://ift.tt/3d9hiqK
मार्केट में उपलब्ध की विभिन्न वैरायटीज में इन दिनों काफी चॉइस है। लेकिन अभी भी काफी लोग शॉप पर जाकर कंडोम खरीदने में अनकंफर्टेबल महसूस करते हैं। पूछा भी नहीं जाता कि कंडोम की कौन कौन सी वैरायटी है और ना ही दुकानदार सारी वैरायटी दिखाता है या ज्यादा कुछ बताता है। 100 परसेंट प्राइवेसी के साथ कंडोम की खरीददारी करनी हो, तो इंटरनेट साइट्स पर कंडोम की वैरायटी पर बिंदास नजर डाली जा सकती है। कई बड़ी शॉपिंग साइट्स अपने पर्सनल हाइजीन प्रोडक्ट्स में कंडोम भी बेचती है। इसलिए ग्रोसरी आइटम्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हाइजीन प्रोडक्ट्स, घर के अन्य जरूरत के सामान की तरह आप कंडोम की भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। लॉकडाउन के समय ऑनलाइन ग्रोसरी की शॉपिंग करते समय इन दिनों कंडोम की खरीददारी भी काफी बढ़ गई है। कंडोम का चुनाव एक लव मेकिंग सेशन से पहले सही कंडोम चुनना कितना मज़ेदार होगा। आजकल कंपनियां तरह- तरह के कंडोम बना रही है। कंडोम की ढेर सारी वैरायटीज़ ऑनलाइन और मार्केट में मौजूद हैं। फ्रूट फ्लेवर्ड, सेंटेड कंडोम से लेकर डॉटेड तक, आपके मिजाज़ को सूट करने वाले तरह-तरह के कंडोम्स उपलब्ध है। ऑनलाइन शॉपिंग के समय कंडोम की वैरायटीज पर नजर डालें और जो पसंद आए, वही खरीदें। वैसे भी सेक्स का मज़ा लेते वक़्त कंडोम इस्तेमाल करना सेफ़ होता है। जरूरत के मुताबिक सही कंडोम चुनें। कंडोम की कैटेगरी
- कंडोम बाजार में कुछ कंपनियां उन्हें अलग -अलग कैटेगरीज में रखती हैं, जैसे- रेगुलर कंडोम, डॉटेड कंडोम, रिबद कंडोम और एक्स्ट्रा थिन कंडोम। मॉडर्न तकनीक की वजह से आजकल क्वालिटी से कम्प्रोमाइज किए बिना यूज़र फ्रेंडली कंडोम आने लगे हैं। इस तरह के कंडोम इस्तेमाल करने पर इसके होने का अहसास भी नहीं होता।
- एक्स्ट्रा थिन कंडोम इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सेक्स के दौरान आपकी महिला पार्टनर इससे अनकंफर्टेबल महसूस न करें। अगर आप कंडोम इस्तेमाल करने के बावजूद कंडोम फ्री सेक्स का आनंद उठाना चाहते हैं, तो यह कंडोम आपको सबसे ज़्यादा पसंद आएगा। यह एक ट्रांसपेरेंट कंडोम होता है, जो शीरलोन मैटिरियल से बना होता है जो छूने पर बिल्कुल स्किन जैसा लगता है। यह प्रेग्नेंसी और यौन बीमारियों से बचाने में काफ़ी हेल्पफुल होता है।
- लेकिन डॉटेड कंडोम और रिबद कंडोम सेंसिटिव स्किन के लिए नहीं होते हैं। अगर आप थोड़ा ज़्यादा मज़ा चाहते हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल सही कंडोम है। डॉटेड कंडोम न सिर्फ़ आपको बल्कि आपके पार्टनर को भी सुखद अहसास देते हैं। इन कंडोम्स पर थोड़े उठे हुए दाने होते हैं जो सेक्स के दौरान आपके पार्टनर को उत्तेजित करते हैं। लेकिन डॉटेड कंडोम के इस्तेमाल से एक्सट्रा स्टिम्युलेशन भले ही हो, पर रैशेज़ और दर्द की समस्या हो सकती है। अगर पोस्ट सेक्स रैश की समस्या हो, तो अल्ट्रा थिन कंडोम खरीदना अच्छा रहेगा।
https://ift.tt/3zKz3GN
https://ift.tt/3d9hiqK
Comments
Post a Comment