मैस्टरबेशन करना बुरा नहीं, इससे मिलनेवाले फायदे हैं अनेक
मैस्टरबेशन करना बुरा नहीं, इससे मिलनेवाले फायदे हैं अनेक मैस्टरबेशन यानी हस्तमैथुन को लेकर आज के समय में भी कई भ्रांतियां फैली हुई हैं। मैस्टरबेशन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके ज़रिए आप ख़ुद को सेक्सुअली संतुष्ट करते हैं, क्योंकि मैस्टरबेशन के दौरान आपकी फैंटसीज़ चरम पर होती हैं। इसलिए मैस्टरबेशन करनेवाले लोगों को पार्टनर के साथ सेक्स करते समय ऑर्गेज्म पाने में आसानी होती है। सेक्सोलॉजिस्ट और सेक्स एक्सपर्ट्स भी सप्ताह में एक बार मैस्टरबेशन करने की सलाह देते हैं। यह आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फ़ायदेमंद होता है। मैस्टरबेशन से मिलनेवाले फायदों को जानने के लिए पढ़िए यह आर्टिकल... सुकूनभरी गहरी नींद की सौगात मैस्टरबेशन हमारे संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। मैस्टरबेशन करने से आपको ख़ुशी का एहसास होता है, साथ ही यह आपको थका भी देता है, जिससे आपको तुरंत बहुत अच्छी नींद आती है। गहरी नींद हमारे हेल्थ के लिए बहुत लाभदायक होता है। अच्छी नींद हमारी बॉडी को अच्छी तरह रिकवर होने में मदद करती है। एसटीडी के ख़तरे से बचाता है मैस्टरबेशन का एक बहुत बड़ा फायदा यह ...