अगर बिना कंडोम सेक्स करते हैं, तो क्या सच में प्रग्नेंसी की कोई संभावना है?
अगर बिना कंडोम सेक्स करते हैं, तो क्या सच में प्रग्नेंसी की कोई संभावना है?
https://ift.tt/310GNYh
https://ift.tt/3CgqkwT
सवाल: मेरी उम्र 66 साल है और मेरी पत्नी 60 साल की है। उसका मासिक धर्म (पीरियड्स) 2 या 3 साल पहले बंद हो चुका है। हम दोनों सेक्स करने के इच्छुक हैं लेकिन यह निश्चित नहीं है कि इससे गर्भधारण हो सकता है। तो अगर हम बिना सुरक्षा के सेक्स करते हैं, तो क्या गर्भधारण की कोई संभावना है? हम इस उम्र में कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। जवाब: रजोनिवृत्ति (Menopause) के बाद महिलाओं में अंडे का उत्पादन बंद हो जाता है और इस प्रकार वह (Pregnant) नहीं हो सकती है। मतलब यह कि बिना सुरक्षा यानी कंडोम इत्यादि के इस्तेमाल के बिना भी सेक्स करना सुरक्षित है। मेनोपॉज होने का कारण 35 साल के ऊपर की जो महिलाएं यौन रूप से कम सक्रिय रहती हैं, उनका शरीर ओव्यूलेशन बंद करने के जल्दी संकेत देने लगता है, जिसके कारण उनका मेनोपॉज़ समय से पहले हो जाता है। चूंकि शरीर यह संकेत देता है कि अब प्रजनन की प्रक्रिया के लिए अंडों की जरूरत नहीं, इसलिए ओव्यूलेशन बंद हो जाता है और मेनोपॉज़ हो जाता है। ओव्यूलेशन के दौरान महिलाओं की इम्यूनिटी कमज़ोर हो जाती है, जिससे बीमार पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। क्या करें महिलाएं? अगर महिलाएं चाहती हैं कि आपका मेनोपॉज़ जल्दी न हो, तो सेक्सुअली एक्टिव रहें। जितना हो सके, उतनी एक्टिव रहें, क्योंकि इससे न सिर्फ महिला समय से पहले मेनोपॉज़ होने से बची रहेगी, बल्कि स्वस्थ भी रहेगी। इसलिए फिट और हेल्दी रहने के लिए अपनी सेक्स लाइफ को एन्जॉय जरूर करें।
https://ift.tt/310GNYh
https://ift.tt/3CgqkwT
Comments
Post a Comment