पिता बनने के लिए पुरुष के वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या और गतिशीलता कितनी होनी चाहिए

पिता बनने के लिए पुरुष के वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या और गतिशीलता कितनी होनी चाहिए
डॉ. अशोक गुप्ता, सेक्स एक्सपर्ट, चांदनी चौक, नई दिल्ली। सवाल : मैं एक 28 वर्ष का हूं। मेरी शादी को करीब 8 महीने हुए हैं। मैंने पाया कि मेरे वीर्य में खून आता है। मैंने डॉक्टर से संपर्क किया, तो उन्होंने वीर्य की जांच कर कुछ एंटीबायोटिक दवाइयां खाने को दीं। वीर्य की जांच से पता चला कि मेरे वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या 25 लाख है और उनकी गतिशीलता मात्र 10 प्रतिशत है। मेरी पत्नी इनदिनों प्रेग्नेंट है। मैंने कहीं पढ़ा है कि प्रेग्नेंसी के लिए वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या 60-120 लाख और गतिशीलता 60 प्रतिशत होनी चाहिए। यदि ऐसा है, तो मेरी पत्नी गर्भवती कैसे हो गई? कृपया मुझे इस बारे में विस्तार पूर्वक समुचित जानकारी दें। जवाब : प्रत्येक व्यक्ति के वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या उनके आकार और गतिशीलता के आधार पर अलग-अलग समय में भिन्न-भिन्न हो सकती हैं। वीर्य में खून आना प्रोस्टेट ग्रंथि में संक्रमण का लक्षण है और आपके डॉक्टर ने इसी वजह से आपको एंटीबायोटिक्स लेने की सलाह दी है। वह आपके शुक्राणुओं में भी संक्रमण होने की जांच कर पुष्टि कर सकते हैं। आप उचित दवाइयां लेकर संक्रमण मुक्त हो सकते हैं। मेडिकल मानदंड कहते हैंमेडिकल मानदंडों के अनुसार, गर्भधारण करने के लिए एक मिलीलीटर वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या 20-110 लाख होनी चाहिए और उनकी गतिशीलता 40 प्रतिशत तक काफी है। शुक्राणुओं को पता ही नहीं होता कि उन्‍हें किस दिशा में जाना है। सेक्स के दौरान एग के जरिए शुक्राणु को केमिकल संकेत दिए जाते हैं। 5 में से केवल एक ही शुक्राणु स्‍खलन के बाद सही दिशा में आता है। महिलाओं के प्रजनन तंत्र में शुक्राणु के जीवित रहने की अवधि अलग-अलग होती है। महिलाओं के शरीर में स्‍पर्म पांच दिनों तक जीवित रहता है, जबकि किसी सूखी जगह पर वीर्य के सूखते ही शुक्राणु नष्‍ट हो जाते हैं। पुरुषों के लिंग से निकलने वाले लगभग 90 फीसदी स्‍पर्म स्‍वस्‍थ नहीं होते हैं। इसलिए केवल स्‍वस्‍थ स्‍पर्म ही एग तक पहुंच पाते हैं। अतः आप किसी प्रकार का संशय मन में न पालें। अपनी पत्नी की गर्भावस्था को सुखद बनाने का प्रयास करें और आनेवाले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी करें।

https://ift.tt/3jaqm1x
https://ift.tt/2YUeKsp

Comments

Popular posts from this blog

अब वीडियो डेटिंग पसंद कर रहे लोग, वजह है दिलचस्प

ठंड में सेक्स करने के 4 रोमांचक तरीके, जो आपको कर देंगे गर्म

इरेक्शन होने पर फोरस्किन अपने आप नीचे नहीं जाती, क्या सर्जरी करवाना ठीक रहेगा?